
जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र में मूलांक के अनुसार भविष्यफल के बारे में जानकारी मिल सकती है। भाग्यांक यानी न्यूमरोलॉजी के अनुसार अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। जैसे किसी की जन्म तिथि 13.08.1984 है तो सब अंकों को जोड़ने पर (13+8+1984 = 1+3+8+1+9+8+4=34=3+4=7) 7 प्राप्त होता है अत: यहां इस व्यक्ति का भाग्यांक 7 होगा।