Hindi News फोटो पंचांग-पुराणआज Ganesha चतुर्थी पर अद्भुत संयोग, नोट कर लें पूजा और मूर्ति स्थापना की सही विधि व शुभ मुहूर्त

आज Ganesha चतुर्थी पर अद्भुत संयोग, नोट कर लें पूजा और मूर्ति स्थापना की सही विधि व शुभ मुहूर्त

करीब 300 सालों के बाद इस साल गणेश चतुर्थी पर अद्भुत योगों का निर्माण हो रहा है। इसलिए...

Shrishti Chaubey
आज Ganesha चतुर्थी पर अद्भुत संयोग, नोट कर लें पूजा और मूर्ति स्थापना की सही विधि व शुभ मुहूर्त1/9

300 साल बाद गणेश चतुर्थी पर अद्भुत योग

लगभग 300 वर्षों के बाद इस साल ब्रह्म योग, शुक्ल योग और शुभ योग का निर्माण भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर हो रहा है। वहीं, इस दिन स्‍वाति नक्षत्र और विशाखा नक्षत्र भी रहेंगे। इसलिए 19 सितंबर का दिन बेहद पुण्यदायक माना जा रहा है।

आज Ganesha चतुर्थी पर अद्भुत संयोग, नोट कर लें पूजा और मूर्ति स्थापना की सही विधि व शुभ मुहूर्त2/9

कब है गणेश चतुर्थी?

हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस साल 18 सितम्बर, सोमवार दोपहर 02 बजकर 09 मिनट से चतुर्थी तिथि प्रारंभ हो रही है, जो 19 सिंतबर मंगलवार, दोपहर 03:13 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, 19 सिंतबर मंगलवार को गणेश चतुर्थी का उत्स्व मनाया जाएगा।

आज Ganesha चतुर्थी पर अद्भुत संयोग, नोट कर लें पूजा और मूर्ति स्थापना की सही विधि व शुभ मुहूर्त3/9

रवि योग में होगा बप्पा का आज आगमन

गणेश चतुर्थी पर के पवन अवसर पर गणपति बप्पा का आगमन कल रवि योग में होगा। मंगलवार की सुबह 06 बजकर 08 मिनट से रवि योग प्रारंभ होगा, जो दोपहर 01:48 मिनट तक रहेगा।

संबंधित फोटो गैलरी

आज Ganesha चतुर्थी पर अद्भुत संयोग, नोट कर लें पूजा और मूर्ति स्थापना की सही विधि व शुभ मुहूर्त4/9

क्यों मनाते हैं गणेश चतुर्थी?

भाद्रपद महीने की चतुर्थी तिथि को ज्ञान देवता भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव के रूप में गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। ऐसी मान्यता है की इस पावन दिवस पर गणेश जी का जन्म हुआ था।

आज Ganesha चतुर्थी पर अद्भुत संयोग, नोट कर लें पूजा और मूर्ति स्थापना की सही विधि व शुभ मुहूर्त5/9

भद्रा का साया

इस साल गणेश चतुर्थी पर सुबह 06 बजकर 08 मिनट से दोपहर 01 बजकर 44 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है, जिसका का वास पाताल लोक में माना जा रहा है। इसलिए इसका दुष्प्रभाव पृथ्वी लोक पर मान्य नहीं होगा।

आज Ganesha चतुर्थी पर अद्भुत संयोग, नोट कर लें पूजा और मूर्ति स्थापना की सही विधि व शुभ मुहूर्त6/9

मूर्ति स्थापना मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, 19 सितंबर 2023 के दिन सुबह 11 बजकर 8 मिनट से दोपहर 1 बजकर 33 मिनट तक गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने का शुभ मुहूर्त रहेगा। वहीं, ठीक 10 दिनों के बाद विसर्जन किया जाएगा।

आज Ganesha चतुर्थी पर अद्भुत संयोग, नोट कर लें पूजा और मूर्ति स्थापना की सही विधि व शुभ मुहूर्त7/9

मूर्ति स्थापना-विधि

गणपति बप्पा की मूर्ति को लकड़ी के पटरे के ऊपर लाल वस्त्र बिछाकर उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा में स्थापित करें। गणपति जी की मूर्ति की पूर्व दिशा में कलश रखें। गणेश जी की मूर्ति के दाएं और बाएं तरफ रिद्धि-सिद्धि को भी स्थापित करें और साथ में एक-एक सुपारी रखें।

आज Ganesha चतुर्थी पर अद्भुत संयोग, नोट कर लें पूजा और मूर्ति स्थापना की सही विधि व शुभ मुहूर्त8/9

गणेश पूजन-विधि

मूर्ति स्थापित करने के बाद गणेश जी को पंचामृत से स्नान कराएं। उन्हें वस्त्र, जनेऊ, चंदन, दूर्वा, अक्षत, धूप, दीप, शमी पत्ता, पीले पुष्प और फल चढ़ाएं। पूजन आरंभ करें तथा अंत में गणेश जी की आरती करें

आज Ganesha चतुर्थी पर अद्भुत संयोग, नोट कर लें पूजा और मूर्ति स्थापना की सही विधि व शुभ मुहूर्त9/9

कब होगा विसर्जन?

10 दिनों के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी की मूर्ति की विदायी की जाती है। ऐसी मान्यता है की इन पूरे दस दिनों गणेश भगवान की श्रद्धा भाव के साथ पूजा-उपासना करने से धन-धान्य का सुख मिलता रहता है। डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेष

संबंधित फोटो गैलरी