Hindi News फोटो पंचांग-पुराणESI दिल्ली में 38 पदों पर भर्ती, जानें पूरी जानकारी

ESI दिल्ली में 38 पदों पर भर्ती, जानें पूरी जानकारी

ESI दिल्ली में 38 पदों पर भर्ती, जानें पूरी जानकारी

Surender
ESI दिल्ली में 38 पदों पर भर्ती, जानें पूरी जानकारी1/5

job

दिल्ली (ओखला) स्थित ईएसआई हॉस्पिटल ने डॉक्टर के कुल 38 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। ये नियुक्तियां सीनियर रेजिडेंट (तीन/ एक वर्ष), फुल टाइम/ पार्ट टाइम कॉन्ट्रैक्चुअल स्पेशलिस्ट (एक वर्ष) और जीडीएमओ (एक वर्ष) के पदों पर की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तय तिथि को निर्धारित पते पर पहुंच कर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इंटरव्यू की निर्धारित तिथि 29 मई 2019 है। सीनियर रेजिडेंट (तीन वर्षीय अनुबंध), पद : 21 एनेस्थीसिया, पद : 05 (अनारक्षित : 02) कैजुअल्टी, पद : 01 (अनारक्षित) ईएनटी, पद : 01 ऑप्थेल्मोलॉजी, पद : 01 गायनोकोलॉजी, पद : 03 (अनारक्षित : 02) मेडिसिन, पद : 04 (अनारक्षित : 02) ऑर्थोपेडिक्स, पद : 01 (अनारक्षित) पीडियाट्रिक्स, पद : 02 (अनारक्षित : 01) रेडियोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित) सर्जरी, पद : 02 (अनारक्षित : 01) सीनियर रेजिडेंट (जीडीएमओ- एक वर्ष), पद : 12 सीनियर रेजिडेंट (डीजीएमओ) एनेस्थीसिया, पद : 01 (अनारक्षित) चेस्ट, पद : 01 गायनोकोलॉजी, पद : 02 (अनारक्षित : 01) मेडिसिन, पद : 03 (अनारक्षित : 01) ऑर्थोपेडिक्स, पद : 01 पीडियाट्रिक्स, पद : 01 (अनारक्षित) रेडियोलॉजी, पद : 01 साइकाइट्री, पद : 01 (अनारक्षित) स्किन, पद : 01 (अनारक्षित)

ESI दिल्ली में 38 पदों पर भर्ती, जानें पूरी जानकारी2/5

jobs 2

योग्यता (उपरोक्त सभी पद) - मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/ डिप्लोमा प्राप्त हो। - दिल्ली मेडिकल काउंसिल/ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/ स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर हो। आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) - 29 मई 2019 को अधिकतम 37 वर्ष। - एससी/ एसटी/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को केन्द्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। अनुबंध की अवधि : एक वर्ष। फुल टाइम/ पार्ट टाइम कॉन्ट्रैक्चुअल स्पेशलिस्ट (एक वर्षीय अनुबंध), कुल पद : 05 एनेस्थीसिया, पद : 01 (अनारक्षित) ऑर्थोपेडिक्स, पद : 01 (अनारक्षित) पीडियाट्रिक्स, पद : 01 (अनारक्षित) रेडियोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित) सर्जरी, पद : 01 (अनारक्षित) योग्यता (उपरोक्त पांच पद) - मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से एमबीबीएस डिग्री के साथ संबंधित स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/ डिप्लोमा प्राप्त हो। - पीजी डिग्री धारकों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव हो। - पीडी डिप्लोमा धारकों को न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

ESI दिल्ली में 38 पदों पर भर्ती, जानें पूरी जानकारी3/5

job

आयु सीमा - फुल टाइम स्पेशलिस्ट के लिए अधिकतम 45 वर्ष। - पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट के लिए अधिकतम 66 वर्ष। वेतनमान (सभी पदों के लिए) : नियमानुसार दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन शुल्क - सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये। - एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 75 रुपये। - महिलाओं और दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। - शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा। - डीडी, ईएसआई फंड अकाउंट नंबर 1 के पक्ष में देय हो।

संबंधित फोटो गैलरी

ESI दिल्ली में 38 पदों पर भर्ती, जानें पूरी जानकारी4/5

Uttar Pradesh, Lucknow, Reservation, Leprosy, Mental Ill, Parkinson, Haemophilia, Thalassemia, Job R

आवेदन प्रक्रिया - ईएसआईसी की वेबसाइट (www.esic.nic.in) लॉगइन करें। फिर होमपेज पर मौजूद ‘रिक्रूटमेंट’ ऑप्शन पर क्लिक करें। - इसके बाद खुलने वाले नए वेबपेज पर क्रम संख्या-2 पर ‘ईएसआईसीएच, ओखला, नई दिल्ली’ के आगे दिए गए ‘Walk-In-Interview for Recruitment of Senior Residents for Three Years, One Year Contractual Senior Residents against GDMO & Full Time/Part Time Contractual Specialist for One Year’ लिंक पर क्लिक करने पर नियुक्ति का विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। विज्ञापन को पढे़ं और अपनी योग्यता सुनिश्चित करें। - इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू वाले दिन पासपोर्ट साइज की दो फोटो और अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ तय पते पर पहुंचें।

ESI दिल्ली में 38 पदों पर भर्ती, जानें पूरी जानकारी5/5

looking for a job then use these trics

इंटरव्यू में ये दस्तावेज साथ लें जाएं - पासपोर्ट साइज की दो फोटो, फोटो पहचान पत्र - दसवीं का सर्टिफिकेट (जन्म तिथि को प्रमाणित करने के लिए) - एमबीबीएस, मेडिकल डिग्री/ डिप्लोमा सर्टिफिकेट - एमबीबीएस अटैंम्ड सटिर्फिकेट - अनुभव प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) - जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) - मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/ स्टेट मेडिकल काउंसिल/ दिल्ली मेडिकल काउंसिल का वैध रजिस्ट्रेशन से संबंधित सर्टिफिकेट - शुल्क भुगतान का डिमांड ड्राफ्ट यहां होगा साक्षात्कार मेडिकल सुपरिंटेंडेंट का ऑफिस, ईएसआई हॉस्पिटल ओखला, फेज-1, नई दिल्ली-110020 साक्षात्कार की तिथि 29 मई 2019, रिपोर्टिंग टाइम (सुबह 9 बजे से 11 बजे तक)। अधिक जानकारी यहां फोन : 011-26814161 ई-मेल : ms-okhladelhi@esic.nic.in वेबसाइट : www.esic.nic.in

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

9

होली के बाद बुध का मेष राशि में गोचर, 5 राशियों की रहेगी चांदी ही चांद

10

होली के दिन इन 7 चीजों का न करें दान, जानें क्या करें और क्या नहीं ?

5

होलिका दहन पर करें ये खास उपाय, धन-लाभ की है मान्यता

9

होलिका की अग्नि को अर्पित करें ये 7 चीजें, बढ़ेगी धन-संपत्ति

10

होली से पहले घर से बाहर निकाल दें ये चीजें,धन की तंगी से मिलेगा मुक्ति

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

ESI दिल्ली में 38 पदों पर भर्ती, जानें पूरी जानकारी

अगली गैलरीज