Hindi News फोटो पंचांग-पुराणदेव उठावनी एकादशी: इस दिन 4 माह की निद्रा के बाद जागेंगे भगवान विष्णु

देव उठावनी एकादशी: इस दिन 4 माह की निद्रा के बाद जागेंगे भगवान विष्णु

कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है देवउठनी एकादशी। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार माह की निद्रा के बाद जागते हैं। इसी दिन के बाद से सभी मांगलिक कार्य शुरू होते हैं। इसी दिन...

Anuradha
देव उठावनी एकादशी: इस दिन 4 माह की निद्रा के बाद जागेंगे भगवान विष्णु1/5

vishnu

कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है देवउठनी एकादशी। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार माह की निद्रा के बाद जागते हैं। इसी दिन के बाद से सभी मांगलिक कार्य शुरू होते हैं।

देव उठावनी एकादशी: इस दिन 4 माह की निद्रा के बाद जागेंगे भगवान विष्णु2/5

vishnu

शास्त्रों में श्री विष्णु को ‘भगवान’ कहकर सम्बोधित किया गया है, अर्थात सभी ऐश्वर्य से युक्त ऐसे देव, जिन्हें अपनी प्रतिज्ञा का पालन करने में जरा-सी भी देरी नहीं होती।

देव उठावनी एकादशी: इस दिन 4 माह की निद्रा के बाद जागेंगे भगवान विष्णु3/5

lord vishnu

इस तिथि के बाद ही शादी-विवाह आदि शुभ कार्य प्रारम्भ होने लगते हैं। इस एकादशी को कार्तिक स्नान करने वाली महिलाएं तुलसी जी का शालिग्राम से विवाह संपन्न करती हैं।

संबंधित फोटो गैलरी

देव उठावनी एकादशी: इस दिन 4 माह की निद्रा के बाद जागेंगे भगवान विष्णु4/5

lord vishnu

इस दिन द्राक्ष, ईख, अनार, केला, सिंघाड़ा आदि ऋतुफल भगवान विष्णु को अर्पण करना चाहिए। इसके बाद पादोदक (चरणामृत) ग्रहण करना चाहिए।

देव उठावनी एकादशी: इस दिन 4 माह की निद्रा के बाद जागेंगे भगवान विष्णु5/5

Lord vishnu

इसी दिन से ‘पंचभीका’ व्रत भी प्रारम्भ होता है, जो पांच दिन तक निराहार (निर्जला) रह कर किया जाता है। यह धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष के लिए किया जाता है।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

9

होली के बाद बुध का मेष राशि में गोचर, 5 राशियों की रहेगी चांदी ही चांद

10

होली के दिन इन 7 चीजों का न करें दान, जानें क्या करें और क्या नहीं ?

5

होलिका दहन पर करें ये खास उपाय, धन-लाभ की है मान्यता

9

होलिका की अग्नि को अर्पित करें ये 7 चीजें, बढ़ेगी धन-संपत्ति

10

होली से पहले घर से बाहर निकाल दें ये चीजें,धन की तंगी से मिलेगा मुक्ति

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

देव उठावनी एकादशी: इस दिन 4 माह की निद्रा के बाद जागेंगे भगवान विष्णु

अगली गैलरीज