अनिल अंबानी की कंपनी के ज्यादातर शेयरों में आज बुधवार को कारोबार के दौरान तगड़ी खरीदारी देखी जा रही है। रिलायंस पावर के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 31.06 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। वहीं, रिलायंस इंफ्रा के शेयर आज 8% तक चढ़ गए। रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर में भी 5% का अपर सर्किट लगा है। बता दें कि पिछले दिनों सेबी के एक्शन के बाद से अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी और लगातार लोअर सर्किट भी लग रहा था। आइए जानते हैं आज किस शेयर में कितनी है तेजी-
रिलायंस पावर के शेयर में आज बुधवार को एक बार फिर से 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 31.06 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले मंगलवार को यह शेयर 29.59 रुपये पर बंद हुआ था।
रिलायंस पावर के शेयर आज कारोबार के दौरान 8% तक चढ़ गए और 213.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले मंगलवार को इसका बंद भाव 197.80 रुपये था।
रिलायंस पावर के शेयर में आज बीएसई पर 5% का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 3.28 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच कर बंद हुआ। मंगलवार को इसका बंद प्राइस 3.13 रुपये था।
रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर की ट्रेडिंग बंद है। कंपनी के शेयरों में अंतिम बार 2 सितंबर को ट्रेडिंग हुई थी। तब इसका प्राइस 2.20 रुपये था। इसमें गिरावट आई थी।