Hindi News फोटो आओ राजनीति करेंआओ राजनीति करें : शिक्षा और सुरक्षा है बेटियों का सबसे बड़ा मुद्दा

आओ राजनीति करें : शिक्षा और सुरक्षा है बेटियों का सबसे बड़ा मुद्दा

लखीमपुर में आओ राजनीति करें अब नारी की बारी के तहत शहर के हिन्दुस्तान आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में पहुंचा। वहां छात्राओं के बीच चर्चा की। शिक्षा, सुरक्षा के मुद्दों के साथ ही राजनीतिक भागीदारी पर...

Gupta
आओ राजनीति करें : शिक्षा और सुरक्षा है बेटियों का सबसे बड़ा मुद्दा1/9

Lakhimpur

लखीमपुर में आओ राजनीति करें के तहत हिन्दुस्तान ने आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में हिन्दुस्तान कैंपस का आयोजन किया। इसमें बेटियों ने बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखी।

आओ राजनीति करें : शिक्षा और सुरक्षा है बेटियों का सबसे बड़ा मुद्दा2/9

Anamika Tiwari

अनामिका तिवारी : अब नारी की बारी है। बेटियों महिलाओं को अपने वोट की कीमत समझ कर मतदान जरूर करना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। सरकार को बेटियों की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा। जिससे बेटियां निडर हो सकें।

आओ राजनीति करें : शिक्षा और सुरक्षा है बेटियों का सबसे बड़ा मुद्दा3/9

Arpna Singh

अपर्णा सिंह : बेटियों को अपनी पढाई और कॅरियर को लेकर जागरूक रहना चाहिए। यह ध्यान रखना चाहिए कि शिक्षा के साथ ही तरक्की का रास्ता तय होता है। छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए सरकार को भी ध्यान देना होगा और सुरक्षा मजबूती करनी चाहिए।

संबंधित फोटो गैलरी

आओ राजनीति करें : शिक्षा और सुरक्षा है बेटियों का सबसे बड़ा मुद्दा4/9

Hafsha

हफ्शा : वोट महिलाओं की शक्ति है। इसलिए हर महिला को मतदान के लिए आगे आना चाहिए। महिलाएं पीछे हटेंगी तो उनको जो भागीदारी मिलनी चाहिए वह नहीं मिलेगी। अपनी सुरक्षा शिक्षा के प्रति जागरूक होना होगा। जिससे वह समाज को एक नई दिशा दे सके।

आओ राजनीति करें : शिक्षा और सुरक्षा है बेटियों का सबसे बड़ा मुद्दा5/9

Komal Rashtogi

कोमल रस्तोगी : लड़कियां आजकल हर क्षेत्र में आगे आई हैं। शहरी क्षेत्र में तो कॉलेज हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी इंटर और डिग्री कॉलेज की कमी है इससे लड़कियों की शिक्षा बीच में ही छूट जाती है। कालेज बढ़ाने जरूरी है। साथ ही बेटियों के प्रति समाज को नजरिया भी बदलना होगा।

आओ राजनीति करें : शिक्षा और सुरक्षा है बेटियों का सबसे बड़ा मुद्दा6/9

Mala Gupta

माला गुप्ता : बेटियां आज कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी आगे बढ़ रही हैं। वह अपने दम पर साबित कर रही हैं कि किसी से कम नहीं हैं। इसके बाद भी कहीं ना कहीं असुरक्षा की भावना मन में रहती है। सरकार को ध्यान देना चाहिए और सुरक्षा का माहौल बनाना होगा।

आओ राजनीति करें : शिक्षा और सुरक्षा है बेटियों का सबसे बड़ा मुद्दा7/9

Nisha Rastogi

निशा रस्तोगी : आधी आबादी को मतदान के लिए भी जागरूक होना होगा। अभी भी गांव में महिलाएं वोट डालने के लिए कम जाती हैं। महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके वोट से सरकार बनती और बिगड़ती है। इसलिए मतदान जरूर करें और सोच समझकर वोट करें।

आओ राजनीति करें : शिक्षा और सुरक्षा है बेटियों का सबसे बड़ा मुद्दा8/9

Mubassra

मुबस्सरा : आधी आबादी की सुरक्षा और शिक्षा को दावे तो बहुत किए जाते हैं लेकिन उसका लाभ कम ही मिल पाता है। ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां स्कूल न होने के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़ देती हैं। स्कूल कालेजों के साथ ही सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया जाना जरूरी है

आओ राजनीति करें : शिक्षा और सुरक्षा है बेटियों का सबसे बड़ा मुद्दा9/9

Pratiksha

प्रतीक्षा सिंह : जिस देश की महिला रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री बनकर देश की सेवा कर रही हैं उस देश में लड़कियों को आगे आकर राजनीति में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। राजनीति में आकर ही इस को बदला जा सकता है और बेटियों महिलाओं के लिए योजनाएं तैयार की जा सकती हैं।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

11

आओ राजनीति करें : महिलाओं के लिए अलग से हो पिंक ट्रांसपोर्ट सुविधा

6

आओ राजनीति करें : सुरक्षा के इंतजाम, पर मनचले अब भी करें परेशान

12

आओ राजनीति करें : बेटियां बोलीं, रोजगापरक शिक्षा से नारी सशक्तिकरण

9

आओ राजनीति करें : महिलाओं के लिए हर रूट पर चले अलग ऑटो और बस

12

आओ राजनीति करें : महिलाओं को परेशान करने वालों की बने हिस्ट्रीशीट

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

आओ राजनीति करें : शिक्षा और सुरक्षा है बेटियों का सबसे बड़ा मुद्दा

अगली गैलरीज