दिसंबर का महीना आईपीओ के लिए बेहद व्यस्त रहा। इस महीने कम से कम 20 कंपनी के आईपीओ खुले हैं। अकेले 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक के लिए 6 कंपनी के आईपीओ खुले थे। अब ये सभी आईपीओ कल 27 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। इनमें से 5 मेनबोर्ड के आईपीओ हैं और 1 एनएसई एसएमई आईपीओ है। इन सबका अलॉटमेंट हो चुका है। आइए जानते हैं डिटेल में...
पैकेजिंग मशीन बनाने वाली कंपनी ममता मशीनरी के आईपीओ को पेशकश के अंतिम दिन तक कुल 194.95 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसका प्राइस बैंड 230 से 243 रुपये था। इसका जीएमपी 255 रुपये प्रीमियम पर है। यह 105% तक मुनाफे का संकेत है।
निवेश बैंक डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 81.88 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसका प्राइस बैंड 269-283 रुपये था। इसका जीएमपी 145 रुपये प्रीमियम पर है। यह 51% तक के मुनाफे का संकेत है।
ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड आईपीओ को बोली के तीन दिन में करीबन 82 गुना सब्सक्राइब किया गया है। इसका प्राइस बैंड 432 रुपये तय किया गया था। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी 167 रुपये है। यह 38% मुनाफे का संकेत है।
धागा बनाने वाली कंपनी सनातन टेक्सटाइल्स के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन तक 35.12 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसका प्राइस बैंड 305 से 321 रुपये तय किया गया था। इसका जीएमपी आज 87 रुपये प्रीमियम पर है। यह 28% तक के मुनाफे का संकेत है।
पर्यावरण इंजीनियरिंग समाधान प्रदाता कंपनी कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स को बोली के अंतिम दिन तक कुल मिलाकर 10.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 665-701 रुपये था। इसका जीएमपी 134 रुपये है। यह लिस्टिंग पर 20% प्रीमियम का संकेत है।
न्यूमलयालम स्टील का आईपीओ एनएसई एसएमई पर लिस्ट होगा। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹85 से ₹90 प्रति शेयर था। इसका जीएमपी 30 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी 34% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।