अगली स्टोरी
#PinkBallCricket

India vs Bangladesh 2nd Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। ये पहला मौका है जब भारत और बांग्लादेश की टीमें डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रही हैं। इसके अलावा भारत में भी ये पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच 22 से 26 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 130 रनों से जीता था। भारत सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है। भारतीय कप्तान विराट कोहली और बांग्लादेशी कप्तान मोमीउल हक इस टेस्ट को लेकर अपना बयान दे चुके हैं। पूरे देश में इस टेस्ट मैच को लेकर काफी जोश और उत्साह है।