फोटो गैलरी

Hindi News ओडिशाओडिशा में घटा कोरोना वायरस का प्रकोप, एक दिन में आए सबसे कम 428 मामले; कुल 8108 लोगों की मौत

ओडिशा में घटा कोरोना वायरस का प्रकोप, एक दिन में आए सबसे कम 428 मामले; कुल 8108 लोगों की मौत

ओडिशा में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है। मंगलवार को राज्य में संक्रमण के कुल 428 मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 5 महीने के दौरान पहली बार ऐसा हुआ है...

ओडिशा में घटा कोरोना वायरस का प्रकोप, एक दिन में आए सबसे कम 428 मामले; कुल 8108 लोगों की मौत
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 14 Sep 2021 05:12 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ओडिशा में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है। मंगलवार को राज्य में संक्रमण के कुल 428 मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 5 महीने के दौरान पहली बार ऐसा हुआ है जब एक दिन में कोरोना के इतने कम केस आए हैं। राज्य में अब कोरोना के कुल सक्रिय केस 10,17,261 हैं। इस जानलेवा वायरस की वजह से 4 और मौतें हुई हैं और मौतों का आंकड़ा 8,108 पर पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को राज्य में कोरोना के कुल 471 केस सामने आए थे। खुर्द जिला और राजधानी भुवनेश्वर को मिलाकर कोरोना वायरस के कुल 179 नए केस सामने आए हैं। कटक में 46 केस, जजपुर में 21 केस सामने आए हैं। इसके अलावा बोलंगीर, बाउध, झारसगुडा, कालाहांडी, कंधमाल, कोरापुट, नाबारंगपुर और सुबरनापुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई भी नया केस नहीं आया है। 

कोरोना की वजह से खुर्दा में 2 जबकि कटक और पुरी में 1-1 मौत हुई है। राज्य में इस वक्त कुल 6,290 सक्रिय केस मौजूद हैं। इसके अलावा 10,02,810 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं। अभी तक ओडिशा में 1.89 करोड़ नमूनों की जांच कोविड-19 के लिए की गई है। यहां अब तक 2.56 वैक्सीन दिया जा चुके हैं।  इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत सरकार की ओर से मुफ्त और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की 72.77 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा, 1.6 करोड़ से अधिक खुराक और दी जानी है। उसने बताया कि कोविड-19 टीके की 4.49 करोड़ से अधिक (4,49,03,025) शेष और अप्रयुक्त खुराक अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।
    
मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उसने कहा कि राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अधिक टीके उपलब्ध करा कर टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है ताकि उनके द्वारा बेहतर योजना बनाई जा सके और टीका आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित किया जा सके।
     
उसने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड के टीके नि:शुल्क उपलब्ध करा कर उनकी मदद कर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें