फोटो गैलरी

Hindi News ओडिशाइस शहर में वाटर फिल्टर की जरूरत नहीं, हर घर में 24 घंटे नल से आएगा शुद्ध पानी

इस शहर में वाटर फिल्टर की जरूरत नहीं, हर घर में 24 घंटे नल से आएगा शुद्ध पानी

ओडिशा में पुरी शहर के लोगों को अब शुद्ध पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।अब उन्हें किसी वाटर फिल्टर और आरओ पर पैसा नहीं खर्च कर करना पड़ेगा और न ही पानी खरीदना पड़ेगा क्योंकि अब यहां के हर नल से...

इस शहर में वाटर फिल्टर की जरूरत नहीं, हर घर में 24 घंटे नल से आएगा शुद्ध पानी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 27 Jul 2021 08:15 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ओडिशा में पुरी शहर के लोगों को अब शुद्ध पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।अब उन्हें किसी वाटर फिल्टर और आरओ पर पैसा नहीं खर्च कर करना पड़ेगा और न ही पानी खरीदना पड़ेगा क्योंकि अब यहां के हर नल से हाई क्वालिटी वाला शुद्ध पेयजल मिलेगा। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना का शुभारंभ किया है। 

ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना

इस योजना की शुरुआत के बाद पूरे शहर के हर नल से साफ पानी की व्यवस्था करने वाला पुरी देश का पहला ऐसा शहर बन गया है। इसके साथ ही ये दुनिया के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है, जहां के सभी नागरिकों के लिए 24×7 हाई क्वालिटी वाले शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नल यानी टैप के जरिये की गई है। ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना से पुरी शहर के करीब ढाई लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।

फिल्टर/ आरओ की जरूरत नहीं

इस अवसर पर पटनायक ने कहा कि केवल पूरी ही नहीं, पूरा ओडिशा विकास की नई गाथा लिख रहा है। अब पुरी शहर के सभी लोगों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल यानी कि हर घर, हर नल से स्वच्छ जल मिलेगा। पूरीवासियों को अब अपने घर में फिल्टर लगाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि टैप से ही उन्हें स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल मिलेगा। 

ड्रिंक फ्रॉम टैप वाला देश का पहला शहर बना पुरी

मुख्यमंत्री ने बताया कि ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना देश में पहली बार पुरी शहर में शुरू हुई है। लंदन, लॉस एंजेल्स तथा सिंगापुर जैसे शहरों की सूची में अब पुरी शहर भी शामिल हो गया है। बता दें कि अभी इस तरह की व्यवस्था, अमेरिका, इंग्लैंड, जापान, सिंगापुर जैसे विकसित देशों में ही है। योजना के बाद पुरी में पर्यटकों को न पीने की पानी की बोतल खरीदनी होगी और न बोतल को साथ लेकर घूमना होगा। शहर के प्रत्येक स्थान पर पीने का पानी टैप यानी नल से ही मिलेगा, सरकार ने इसकी व्यवस्था की है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें