फोटो गैलरी

Hindi Newsसाधना करने से बाधायें होती हैं दूर

साधना करने से बाधायें होती हैं दूर

हरि सेवा संस्थान के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय विकासनगर में सत्संग आयोजित किया गया। सत्संग में भागवत कथा करते हुए कथा वाचक भक्त प्रवर विशाल नेगी ने कहा कि सुखासन मुद्रा में बैठकर आज्ञचक्र में...

साधना करने से बाधायें होती हैं दूर
Sun, 14 May 2017 09:32 PM
ऐप पर पढ़ें

हरि सेवा संस्थान के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय विकासनगर में सत्संग आयोजित किया गया। सत्संग में भागवत कथा करते हुए कथा वाचक भक्त प्रवर विशाल नेगी ने कहा कि सुखासन मुद्रा में बैठकर आज्ञचक्र में ध्यान करने से शांति, आनंद, व भक्ति का श्रोत जागृत होता है। कहा कि सुबह सांय संध्या के समय भोजन से पूर्व साधना करने से दिनभर बाधाएं दूर होती हैं व कार्यों को सफलता मिलती है। कहा कि भगवान कोई आसमान में बिराजमान नहीं होते हैं बल्कि सभी के हृदय में बिराजमान रहते हैं। लेकिन अज्ञानी लोग उसे अपने भीतर न खोजकर इधर उधर भटकते रहते हैं। इस मौके पर प्रदीप कपिल, भारत भूषण, ओमप्रकाश सिंह, सुमित्रा देवी, निर्मला देवी, मधु देवी, रुकमणी,गीता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें