फोटो गैलरी

Hindi Newsटेस्ट99999999999यमंत्री रघुवर दास आचार संहिता उल्लंघब के तीन मामलों में बरी

टेस्ट99999999999यमंत्री रघुवर दास आचार संहिता उल्लंघब के तीन मामलों में बरी

शक्ति नहर में मरम्मत कार्य में लगा एक मजदूर दोपहर में लंच ब्रेक के दौरान नहाते समय पैर फिसलने सेनहर में डूब गया। मजदूर के साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक वह नहर की गहराइयों में...

टेस्ट99999999999यमंत्री रघुवर दास आचार संहिता उल्लंघब के तीन मामलों में बरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 26 Apr 2017 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

शक्ति नहर में मरम्मत कार्य में लगा एक मजदूर दोपहर में लंच ब्रेक के दौरान नहाते समय पैर फिसलने सेनहर में डूब गया। मजदूर के साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक वह नहर की गहराइयों में लापता हो चुका था। कोतवाली पुलिस व जल पुलिस के गोताखोर दोपहर बाद से लेकर देर सांय तक नहर में रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन मजदूर का कोई पता नहीं चल पाया। शक्ति नहर में क्लोजर समाप्त होने के बाद भी छुटपुट मरम्मत के कार्य चल रहे हैं। मटक माजरी क्षेत्र में नहर की मरम्मत कार्यों में लगे जुबेर 20 पुत्र मंजूर निवासी तारपुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर यूपी अपने तीन साथियों के साथ लंच ब्रेक के दौरान करीब दो बजे मटक माजरी पुल के पास नहाने गया। नहाते समय जुबेर के साथ उसके चचेरे भाई गुलफाम, मुनासिर व कुंजा निवासी दोस्त मो. आमिल भी थे। नहाते समय अचानक जुबेर का पैर सीढ़ी से फिसल गया और वह नहर में बहने लगा। तभी उसके चचेरे भाई गुलफमा व मुनासिर ने नहर में कूदकर उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन नहर की तेज धारा में कुछ ही देर बाद नहर की गहराईयों में डूब गया। साथी युवकों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जिस पर एसएसआई विकासनगर पीडी भट्ट, कुल्हाल चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार डाकपत्थर से जल पुलिस के गोताखोरों को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। तीन बजे से लेकर सांय साढ़े सात बजे तक कोतवाली पुलिस व जल पुलिस के गोताखोरों ने नहर में रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन जुबेर का कोई पता नहीं लग पाया। एसएसआई पीडी भट्ट ने बताया कि गुरुवार को भी रेस्क्यू अभियान चलाया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें