फोटो गैलरी

Hindi Newsसनकी लोगों की करतूत

सनकी लोगों की करतूत

ऐसा लगता है कि पाकिस्तान में दहशतगर्दों ने यह ठान लिया है कि वे इस मुल्क की बहुलता और अम्नोअमान को पूरी तरह से तहस-नहस करके ही दम लेंगे। कराची में इस्माइली शिया मुसलमानों के कत्लेआम ने यह जाहिर किया...

सनकी लोगों की करतूत
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 14 May 2015 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

ऐसा लगता है कि पाकिस्तान में दहशतगर्दों ने यह ठान लिया है कि वे इस मुल्क की बहुलता और अम्नोअमान को पूरी तरह से तहस-नहस करके ही दम लेंगे। कराची में इस्माइली शिया मुसलमानों के कत्लेआम ने यह जाहिर किया है कि कोई भी चौकसी या सरकारी बंदोबस्त दहशतगर्दों के नापाक मनसूबों को रोकने में नाकाफी है। मोटरसाइकिल पर सवार संगीनधारी छह लोगों ने एक बस को रुकवाया और उसमें सवार बच्चों-औरतों-नौजवानों में बगैर कोई फर्क किए उन पर गोलियों बरसा दीं। इस हमले ने पाकिस्तान के साथ-साथ पूरी दुनिया को गमगीन कर दिया है। सभी तबकों ने दहशतगर्दों की इस हिमाकत की भरपूर मजम्मत की है। वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ ने इस वाकये की जांच कराने और तुरंत कार्रवाई का वादा किया है। इस्माइली मुस्लिमों के मजहबी नेता आगा खान ने कहा है कि ‘एक अमनपसंद समाज के खिलाफ यह बेहूदा लोगों का खून-खराबा है।’ इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ट्विटर मैसेज के जरिये इस वारदात को अंजाम देने की जिम्मेदारी ली है। दुनिया भर के मीडिया ने आईएस के पैगाम को लपकते हुए कराची हमले को पाकिस्तान में इस नए जेहादी समूह के बढ़ते असर के तौर पर पेश किया है। लेकिन कराची हमले को लेकर आईएस के दावे को पुख्ता मानना मुश्किल है, क्योंकि पाकिस्तान में ऐसी दहशतगर्द जमातों की कोई कमी नहीं, जो किसी भी हद की आतंकी कार्रवाई को अंजाम दे सकते हैं। पाकिस्तान तालिबान से निकले जुन्दुल्लाह गुट और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने भी यह दावा किया है कि कराची हमला उन्होंने किया है। ऐसे में, यह साबित करना मुश्किल है कि किसने यह हमला किया। हर आतंकी हमले के बाद हुकूमत वादा करती है कि वह दहशतगर्दी को जड़ से मिटाकर रहेगी और आतंकी कृत्यों को रोकने के लिए उपाय भी करती है। लेकिन ये तमाम उपाय धरे के धरे रह जाते हैं और हर गोलीबारी के बाद मुल्क अपने को वहीं पाता है, जहां वह पहले था। पाकिस्तान में दहशतगर्दी ने ऐसा पेचीदा रूप ले लिया है, इतनी गहरी जड़ें जमा ली हैं, जो दुनिया की समझ से परे है। वहां एक तरह की बेबसी की स्थिति है, जो काफी तकलीफदेह है।   
द पेनिन्सुला, कतर

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें