फोटो गैलरी

Hindi Newsट्रेड यूनियन नोटबंदी के खिलाफ करेंगे हड़ताल

ट्रेड यूनियन नोटबंदी के खिलाफ करेंगे हड़ताल

नोटबंदी के खिलाफ ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल का फैसला लिया है। शुक्रवार को पाण्डेय हवेली स्थित शिवतुली भवन में सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) की बैठक में इसकी घोषणा हुई। सीटू के राष्ट्रीय...

ट्रेड यूनियन नोटबंदी के खिलाफ करेंगे हड़ताल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 04 Feb 2017 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

नोटबंदी के खिलाफ ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल का फैसला लिया है। शुक्रवार को पाण्डेय हवेली स्थित शिवतुली भवन में सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) की बैठक में इसकी घोषणा हुई।

सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेएस मजूमदार ने कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण हजारों मजदूरों का रोजगार छिना और किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। 28 फरवरी को बैंककर्मचारियों द्वारा हड़ताल करने का फैसला लिया गया है। यूनियनों को जन एकता, जन मुद्दे और जनसंघर्ष के माध्यम से यूनियनों को काम करने के निर्देश मिले हैं। सभा को वाराणसी डिवीजन इम्प्लाइज एसोसिएशन के महासचिव विनोद श्रीवास्तव ने संबोधित किया। इस मौके पर नारायण चटर्जी, संदीप घटक, अनिल कुमार, पीएन मिश्रा, सीटू के जिलाध्यक्ष शिवनाथ यादव, देवाशीष आदि ने विचार रखे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें