फोटो गैलरी

Hindi Newsटेली मेडिसिन सेंटर की अनुप्रिया पटेल ने देखी प्रगति

टेली मेडिसिन सेंटर की अनुप्रिया पटेल ने देखी प्रगति

स्वतंत्रता भवन में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद केंद्रीय परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल सीधे सरसुंदर लाल अस्पताल पहुंची। यहां उन्होंने मंत्रालय की ओर से जननी सुरक्षा योजना के तहत जनजागरूकता...

टेली मेडिसिन सेंटर की अनुप्रिया पटेल ने देखी प्रगति
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 22 Dec 2016 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वतंत्रता भवन में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद केंद्रीय परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल सीधे सरसुंदर लाल अस्पताल पहुंची। यहां उन्होंने मंत्रालय की ओर से जननी सुरक्षा योजना के तहत जनजागरूकता के लिए लगाई गई प्रदर्शनी को देखा। इस दौरान उन्होंने मरीजों से ईलाज की जानकारी भी ली।

इसके बाद चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. वीके शुक्ला, मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. ओपी उपाध्याय के साथ परिसर में बन रहे टेली मेडिसिन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से काम की प्रगति तेज करने का निर्देश दिया। एमएस ने बताया कि टेली मेडिसिन सुविधा शुरू होने के बाद सरसुंदर लाल अस्पताल देश के 50 मेडिकल कॉलेजों से सीधे जुड़ जाएगा।

बीएचयू टेली मेडिसिन का रीजनल रिसोर्स सेंटर होगा। चंडीगढ़, मुंबई में बैठे डॉक्टर बीएचयू के डॉक्टर-मरीजों के सीधे संपर्क में आ जाएंगे। उनसे ऑनलाइन परामर्श लेकर बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जा सकेगी।वहीं मंत्रालय की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी में सेंसर तकनीकी के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी भी एएनएम को दी गई।

इसमें महिलाओं के ब्लड़ सुगर, ब्लड़ प्रेशर, गाइनी आदि की टेस्टिंग की गई। आने वाले दिनों में एएनएम को लैपटॉप के माध्यम से गांवों में जाकर परीक्षण किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें