फोटो गैलरी

Hindi Newsकोयला ले जा रहे ट्रेलर-हाइवा ने तोड़ा बिजली पोल

कोयला ले जा रहे ट्रेलर-हाइवा ने तोड़ा बिजली पोल

कोयला ले जा रहे बेलगाम ट्रेलर-हाइवा ने गुरुवार सुबह 132 केवी बीना सब स्टेशन से औड़ी फीडर की जा रही 11 केवी की ट्रांसमिशन लाइन का पोल टक्कर मारकर धाराशायी कर दिया। पोल के टूटने से औड़ीमोड़ आदि क्षेत्रों...

कोयला ले जा रहे ट्रेलर-हाइवा ने तोड़ा बिजली पोल
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 01 Dec 2016 09:42 PM
ऐप पर पढ़ें

कोयला ले जा रहे बेलगाम ट्रेलर-हाइवा ने गुरुवार सुबह 132 केवी बीना सब स्टेशन से औड़ी फीडर की जा रही 11 केवी की ट्रांसमिशन लाइन का पोल टक्कर मारकर धाराशायी कर दिया। पोल के टूटने से औड़ीमोड़ आदि क्षेत्रों की बत्ती गुल हो गयी जिसे भारी मशक्कत के बाद शाम लगभग पांच बजे बहाल किया जा सका। स्थानीय लोगों की अगुवाई कर रहे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने हाइवा चालक और मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग जिला प्रशासन से करते हुए आरोप लगाया कि बेलगाम हाइवा-डम्परों से सड़क दुर्घटनाओं के साथ-साथ बिजली आदि के खम्भे/तारों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है लेकिन बिजली विभाग पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न होने से घटनाओं में इजाफा हो रहा है और आम आदमी बिजली के बगैर हलकाल होने को मजबूर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें