फोटो गैलरी

Hindi Newsदीपावली: उल्लू पक्षी पर आफत

दीपावली: उल्लू पक्षी पर आफत

दीपावली की रात सिद्धि उपासकों के लिए अति शुभकारी होती है। इस रात तामसी प्रकृति के तांत्रिक उलूक की बलि चढ़ाते हैं। तांत्रिक इससे वशीकरण, सम्मोहन, मारण व उच्चाटन आदि प्रयोग करते हैं।ज्योतिषशास्त्र में...

दीपावली: उल्लू पक्षी पर आफत
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Oct 2016 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

दीपावली की रात सिद्धि उपासकों के लिए अति शुभकारी होती है। इस रात तामसी प्रकृति के तांत्रिक उलूक की बलि चढ़ाते हैं। तांत्रिक इससे वशीकरण, सम्मोहन, मारण व उच्चाटन आदि प्रयोग करते हैं।ज्योतिषशास्त्र में उल्लू की बलि का उल्लेख नहीं मिलता है। ज्योतिषी पं. विष्णुपति त्रिपाठी ने बताया कि उलूक बलि का वर्णन धर्मशास्त्रों में नहीं है। यह काम ढोंगी व तंत्र के नाम पर बरगलाने वाले करते हैं। तंत्र विद्या में इसकी उपयोगिता व मान्यता दोनों बतायी गई है। उधर दीपावली पर सफेद उल्लू की तलाश में तांत्रिक सक्रिय रहे। चोरी-छिपे उल्लू दो हजार से पांच हजार रुपये में बिके। ज्योतिषी डा. लक्ष्मण दास ने बताया कि दीपावली पर उल्लू का दर्शन शुभ होता है। उलूक मां लक्ष्मी की सवारी है, ऐसे में उसकी बलि शास्त्रोक्त नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें