फोटो गैलरी

Hindi Newsबीएचयू में मिर्गी रोगियों के लिए शुरू हुई ओपीडी

बीएचयू में मिर्गी रोगियों के लिए शुरू हुई ओपीडी

बीएचयू के सरसुंदर लाल अस्पताल में सोमवार से मिर्गी के मरीजों के लिए भी ओपीडी शुरू हो गई। न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. बीएन मिश्रा की पहल पर उनके कमरा नंबर 209 में मिर्गी की पेड ओपीडी चली। पहले दिन अपेक्षाकृत...

बीएचयू में मिर्गी रोगियों के लिए शुरू हुई ओपीडी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 28 Nov 2016 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएचयू के सरसुंदर लाल अस्पताल में सोमवार से मिर्गी के मरीजों के लिए भी ओपीडी शुरू हो गई। न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. बीएन मिश्रा की पहल पर उनके कमरा नंबर 209 में मिर्गी की पेड ओपीडी चली। पहले दिन अपेक्षाकृत कम मरीज पहुंचे।

प्रो. मिश्र ने सभी को उचित परामर्श के साथ नि:शुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि यहां मिर्गी रोगियों की जांच के साथ-साथ मरीजों के परिजनों को केयर करने की ट्रेनिंग भी देंगे।

उन्होंने बताया कि एपिलेप्सी फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डॉ. निर्मल सूर्या से बात हुई है। फाउंडेशन मरीजों को फ्री दवा देने का भी प्रयास करेगा। साथ ही विशेषज्ञों को विजिटिंग फेकेल्टी के रूप में बाहर से लाने का भी प्रयास होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें