फोटो गैलरी

Hindi Newsसेना भर्ती के सातवें दिन गाजीपुर, रुद्रपुर व बरहज के 477 युवा पास

सेना भर्ती के सातवें दिन गाजीपुर, रुद्रपुर व बरहज के 477 युवा पास

सेना भर्ती रैली में बुधवार को सातवें दिन गाजीपुर सदर तहसील के अलावा देवरिया के रुद्रपुर व बरहज तहसीलों के 7978 युवाओं ने रेस लगायी। इनमें से 477 ने दौड़ पास कर ली। अब 24 नवम्बर को देवरिया सदर, सलेमपुर...

सेना भर्ती के सातवें दिन गाजीपुर, रुद्रपुर व बरहज के 477 युवा पास
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 23 Nov 2016 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सेना भर्ती रैली में बुधवार को सातवें दिन गाजीपुर सदर तहसील के अलावा देवरिया के रुद्रपुर व बरहज तहसीलों के 7978 युवाओं ने रेस लगायी। इनमें से 477 ने दौड़ पास कर ली। अब 24 नवम्बर को देवरिया सदर, सलेमपुर व भाटपार रानी के 11061 युवा दौड़ लगाएंगे।

छावनी स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में चल रही रैली के लिए गाजीपुर सदर, रुद्रपुर व बरहज के 11927 युवाओं ने पंजीकरण कराया था। कागजातों की जांच व लम्बाई में छंटने के बाद 7978 युवा ही दौड़ के लिए चुने गए। दोपहर डेढ़ बजे तक कुल 27 राउंड की रेस हुई। कर्नल मनीष धवन बार-बार झुंड में दौड़ न लगाने की हिदायत दे रहे थे। इसके बावजूद युवक झुंड में शामिल हो जा रहे थे। नतीजा यह हुआ कि एक-दूसरे से टकराकर 5 युवक गिरे और चोटिल होकर रेस से बाहर हो गए। कर्नल ने बताया कि रेस के दौरान अभ्यर्थियों पर नजर रखने के लिए मैदान के हर तरफ 12 और ट्रैक पर आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें