फोटो गैलरी

Hindi Newsआईआईटी से पीएचडी का छात्र लापता

आईआईटी से पीएचडी का छात्र लापता

आईआईटी परिसर से पीएचडी का छात्र एक मई को संदिग्ध हालात में लापता हो गया। आईआईटी प्रशासन ने इसकी सूचना छात्र के पिता को दी। पिता ने उसके मोबाइल पर कॉल की तो हरिद्वार में एक व्यक्ति ने फोन उठाया लेकिन...

आईआईटी से पीएचडी का छात्र लापता
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 04 May 2015 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

आईआईटी परिसर से पीएचडी का छात्र एक मई को संदिग्ध हालात में लापता हो गया। आईआईटी प्रशासन ने इसकी सूचना छात्र के पिता को दी। पिता ने उसके मोबाइल पर कॉल की तो हरिद्वार में एक व्यक्ति ने फोन उठाया लेकिन छात्र से बात नहीं हो पाई। आईआईटी प्रशासन की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।

पश्चिमी बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मोहितनगर क्षेत्र के बैरागी पाटा गांव निवासी शुभाशीष सरकार पुत्र सूदन सरकार आईआईटी रुड़की में रसायन विज्ञान से पीएचडी कर रहा है। शुभाशीष आईआईटी परिसर के आजाद भवन कमरा नंबर 154 में रहता है। आजाद भवन के मुख्य संरक्षक रजत अग्रवाल के अनुसार शुभाशीष एक मई की रात से लापता है। उसके बारे में दोस्तों से पूछताछ की तो कुछ पता नहीं चल पाया। उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद उसके पिता सूदन सरकार को उसके लापता होने की जानकारी दी गई।

मुख्य संरक्षक के अनुसार उसके पिता ने जानकारी दी कि उसके मोबाइल पर उनकी बात हुई थी लेकिन किसी अनजान आदमी ने कॉल उठाई थी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें