फोटो गैलरी

Hindi Newsउत्तराखंड में गुमनाम पोस्टरों से भाजपा पर हमला

उत्तराखंड में गुमनाम पोस्टरों से भाजपा पर हमला

राजनीतिक उठापटक के बीच देहरादून में अब पोस्टरवार शुरू हो गया है। शनिवार को अचानक दून में सड़क किनारे की दीवारों पर भाजपा के खिलाफ आक्रामक पोस्टर लगे नजर आए। इन पोस्टर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित...

उत्तराखंड में गुमनाम पोस्टरों से भाजपा पर हमला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 16 Apr 2016 12:58 PM
ऐप पर पढ़ें

राजनीतिक उठापटक के बीच देहरादून में अब पोस्टरवार शुरू हो गया है। शनिवार को अचानक दून में सड़क किनारे की दीवारों पर भाजपा के खिलाफ आक्रामक पोस्टर लगे नजर आए। इन पोस्टर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को कांग्रेस के नौ बागी बिधायकों के साथ दिखाया गया है। विधायकों को काली भेड के रूप में दिखाते हुए अमित शाह को इनकी खरीद फरोख्त करने वाला बताया गया है। साथ ही हैडिंग दी गई है— बीजेपी को सरकार बनाने के लिए चाहिए तीन बिकाऊ विधायक। 

खास बात यह है कि पोस्टरों पर प्रिंट लाइन नहीं है। साफ है कि गुमनाम पोस्टर के जरिए सियासत गरमाने की कोशिश की जा रही है। इधर, भाजपा महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने इसे सरासर कांग्रेस की हरकत करार दिया है। अग्रवाल का कहना है कि बौखलाई कांग्रेस अब ओछी हरकत पर आ गई है। इसलिए नाम छुपाकर पीठ पर हमले किए जा रहे है। भाजपा इसका जवाब राजनैतिक तरीके से देगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें