फोटो गैलरी

Hindi Newsदेहरादून पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री ने पीओपी की सलामी ली

देहरादून पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री ने पीओपी की सलामी ली

उत्तराखंड पुलिस को सोमवार को 327 नये दारोगा मिले, इनमें 96 महिला दारोगा शामिल हैं। देहरादून पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। ऊधमसिंह नगर से सबसे अधिक 50 दारोगा...

देहरादून पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री ने पीओपी की सलामी ली
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 11 Jul 2016 07:08 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड पुलिस को सोमवार को 327 नये दारोगा मिले, इनमें 96 महिला दारोगा शामिल हैं। देहरादून पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। ऊधमसिंह नगर से सबसे अधिक 50 दारोगा हैं। मुख्यमंत्री ने सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु का सम्मान पौड़ी गढ़वाल के मनोज नौटियाल का प्रदान किया। दूसरे नंबर पर अल्मोड़ा के भंवर सिंह और तीसरे स्थान पर देहरादून के विजय रहे।

देहरादून पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान मिलने वाला मानदेय 3500 रुपये काफी कम है, इसको बढ़ाया जाएगा। उन्होंने दारोगाओं का तीन-तीन माह कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में भी प्रशिक्षण पर जोर दिया। रावत ने पुलिस को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने के लिए गृह विभाग को प्रस्ताव बनाने के निर्देश  दिए।

किस जिले से कितने दारोगा
देहरादून-46, हरिद्वार-40, रुद्रप्रयाग-06, पौड़ी-30, उत्तरकाशी-22, टिहरी-24, चमोली-23, नैनीताल-16, उधमसिहनगर-50,अल्मोड़ा-23, चम्पावत-21, बागेश्वर-09 और पिथौरागढ़-17

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें