फोटो गैलरी

Hindi Newsयूपी: योगी कैबिनेट में नंदी सबसे अमीर, 57 करोड़ रुपये है कुल संपत्ति

यूपी: योगी कैबिनेट में नंदी सबसे अमीर, 57 करोड़ रुपये है कुल संपत्ति

उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम दिनेश प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के साथ रविवार को शपथ ली। मंत्रिमंडल में 22 कैबिनेट, 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 13 राज्यमंत्री भी...

यूपी: योगी कैबिनेट में नंदी सबसे अमीर, 57 करोड़ रुपये है कुल संपत्ति
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Mar 2017 11:06 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम दिनेश प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के साथ रविवार को शपथ ली। मंत्रिमंडल में 22 कैबिनेट, 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 13 राज्यमंत्री भी बनाए गए हैं। योगी कैबिनेट में इलाहाबाद दक्षिण से जीते नंद गोपाल नंदी सबसे अमीर मंत्री है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 57 करोड़ रुपये है।

पढ़िए मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार क्या बोले योगी आदित्यनाथ...

योगी की संपत्ति 72 लाख रुपये

2014 के उनके हलफनामे के अनुसार योगी आदित्यनाथ की संपत्ति 72 लाख है। इसमें उनके पास 3 लाख की पुरानी टाटा सफारी, 21 लाख की टोयोटा फॉर्च्यूनर और 12 लाख की इनोवा है। 2014 के हलफनामे के अनुसार, उनके पास 1 लाख 80 हजार रुपये की रायफल और रिवॉल्वर है। 

डिप्टी सीएम मौर्य हैं करोड़पति

2014 के चुनावी हलफनामे के अनुसार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की संपत्ति 8.47 करोड़ रुपये है। हालांकि उनके ऊपर 2.43 करोड़ रुपये का कर्ज भी है।

सिद्धार्थनाथ सिंह के पास है 22 करोड़ रुपये

इलाहाबाद पश्चिम से विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह की संपत्ति 22 करोड़ रुपये है। उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा गाजियाबाद से पहली बार विधायक बने अतुल गर्ग के पास 12 करोड़ रुपये की संपत्ति है। गर्ग राज्य मंत्री बने हैं।

बीजेपी के 246 विधायक करोड़पति

बीजेपी में 246 विधायक (79 फीसदी) करोड़पति हैं। सपा के 39 (85 फीसदी), बसपा के 19 में से 18 (95 फीसदी) और कांग्रेस के सात में से पांच विधायक करोड़पति की हैं। बसपा के विधायकों की औसत संपत्ति अन्य पार्टियों की तुलना में सबसे ज्यादा 17.84 करोड़ रुपये हैं। इसके बाद सपा के विधायकों की औसत संपत्ति 5.84 करोड़ रु और और बीजेपी के विधायकों की 5.07 करोड़ रुपये पाई गई है।

बीजेपी के 37 फीसदी दागी विधायक

बीजेपी के कुल 114 यानी 37 फीसदी विधायकों पर आपराधिक मामले हैं। इसके बाद सपा के 36 में से 14 यानी 30 फीसदी, बसपा के 19 में से पांच यानी 26 फीसदी विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पढ़ें: नाथ परंपरा, गोरखपुर मंदिर और महंतों का इतिहास

यूपी के नए CM योगी आदित्यनाथ के बारे में ये 8 चीजें जरूर जानें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें