फोटो गैलरी

Hindi Newsयूपी के 4 करोड़ छात्र आज गौरैया बचाने की शपथ लेंगे

यूपी के 4 करोड़ छात्र आज गौरैया बचाने की शपथ लेंगे

गौरैया व पर्यावरण बचाने की मुहिम में यूपी के चार करोड़ बच्चे भी जुड़ जाएंगे। प्रदेश के लगभग चार करोड़ छात्र सोमवार को गौरैया बचाने की शपथ लेंगे। सुबह 9 बजे हर स्कूल में यह शपथ दिलाई जाएगी। मालूम हो...

यूपी के 4 करोड़ छात्र आज गौरैया बचाने की शपथ लेंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 13 Mar 2016 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गौरैया व पर्यावरण बचाने की मुहिम में यूपी के चार करोड़ बच्चे भी जुड़ जाएंगे। प्रदेश के लगभग चार करोड़ छात्र सोमवार को गौरैया बचाने की शपथ लेंगे। सुबह 9 बजे हर स्कूल में यह शपथ दिलाई जाएगी। मालूम हो कि विश्व गौरैया दिवस 20 मार्च को है।

वहीं राजधानी के जनेश्वर मिश्र पार्क में बीस मार्च को गौरैया संरक्षण दिवस मनाया जाएगा जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) रूपक डे ने बताया कि एक साथ चार करोड़ बच्चे शपथ लेंगे जो विश्व रिकार्ड होगा।

बच्चों को पर्यावरण से जोड़ने की यह मुहिम बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहयोग से चलाई जा रही है। विद्यार्थी पर्यावरण, गौरैया, वन्यजीवों को बचाने की शपथ के साथ आसपास सफाई रखने, पेड़-पौधों की रक्षा करने और पालिथीन कैरी बैग का इस्तेमाल न करने की शपथ भी लेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें