फोटो गैलरी

Hindi Newsयोगी का फैसला: 44 IAS अफसरों के ट्रांसफर, राजीव रौतेला गोरखपुर के डीएम

योगी का फैसला: 44 IAS अफसरों के ट्रांसफर, राजीव रौतेला गोरखपुर के डीएम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सरकार के एक महीने पूरे होने के साथ ही नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया। उन्होंने उप्र में 41 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इससे पहले भी योगी ने...

योगी का फैसला: 44 IAS अफसरों के ट्रांसफर, राजीव रौतेला गोरखपुर के डीएम
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 18 Apr 2017 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सरकार के एक महीने पूरे होने के साथ ही नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया। उन्होंने उप्र में 41 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इससे पहले भी योगी ने 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। राजीव रौतेला को गोरखपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है।

राज्य सरकार की ओर से 41 आईएएस अधिकारियों की सूची मंगलवार दोपहर बाद जारी की गई। सूची के मुताबिक, सिचाई एवं जल संसाधन विभाग में विशेष सचिव पद पर तैनात योगेश कुमार शुक्ल का स्थानांतरण कर उन्हें लखनऊ  में विशेष सचिव के साथ राज्य संपत्ति अधिकारी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: ट्रिपल तलाक: महिलाओं पर उत्पीड़न, इस्लाम नहीं देता इजाजत- मोहसिन रजा

इसके अलावा कानपुर देहात के जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह को लखनऊ  में अपर आयुक्त के रूप में कार्यरत किया गया है। वहीं, राकेश कुमार सिंह अब कानपुर देहात के नए डीएम होंगे।

इसके अलावा नरेंद्र शंकर पांडे को जालौन का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वह वित्त विभाग में विशेष सचिव थे। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव का तबादला कर उन्हें विशेष सचिव (सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग) बनाया गया है।

इलाहाबाद में मंडलायुक्त राजन शुक्ला का स्थानांतरण कर उन्हें नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन विभाग में प्रमुख सचिव पद पर कार्यरत किया गया है। इसके अलावा आगरा के मंडलायुक्त आईएएस अधिकारी चंद्रकांत का भी तबादला किया गया है। वह अब लखनऊ  में राज्य मानवाधिकार आयोग में सचिव (राज्य) होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें