फोटो गैलरी

Hindi Newsचित्रकूट में बकरी लूट के विरोध पर चरवाहे की हत्या, ग्रामीणों ने लगाया जाम

चित्रकूट में बकरी लूट के विरोध पर चरवाहे की हत्या, ग्रामीणों ने लगाया जाम

वारदात पहाडी क्षेत्र के बछरन गांव में हुई। दलित किशोर कल्लू उर्फ आलोक (13) पुत्र संतोष रैदास अपनी 20 बकरियां लेकर सिकरिया नाले के पास चराने गया था। वहां गांव का फुद्दा उर्फ हुसैन साथियों के साथ...

चित्रकूट में बकरी लूट के विरोध पर चरवाहे की हत्या, ग्रामीणों ने लगाया जाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 30 Jun 2016 09:32 PM
ऐप पर पढ़ें

वारदात पहाडी क्षेत्र के बछरन गांव में हुई। दलित किशोर कल्लू उर्फ आलोक (13) पुत्र संतोष रैदास अपनी 20 बकरियां लेकर सिकरिया नाले के पास चराने गया था। वहां गांव का फुद्दा उर्फ हुसैन साथियों के साथ कमाण्डर जीप लेकर पहुंचा। सभी कल्लू की बकरियों को गाड़ी में भरने लगे। 

कल्लू ने विरोध किया तो हुसैन ने साथियों के साथ मिलकर कल्लू की गर्दन व सिर पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव नाले में फेंककर बकरियां गाड़ी में भरने लगे। 

इस दौरान सिकरिया के कुछ ग्रामीणों ने देख लिया तो वे चोर-चोर चिल्लाने लगे। ग्रामीणों से खुद को घिरता देख दबंगों ने गाड़ी में लदी बकरियों को कुछ दूर ले जाकर सिकरिया में गिराकर गाड़ी समेत भाग निकले। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें