फोटो गैलरी

Hindi Newsएसएससी सीजीएल 2014 मेन्स में 43486 हुए सफल

एसएससी सीजीएल 2014 मेन्स में 43486 हुए सफल

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती 2014 की मुख्य परीक्षा (सीजीएल मेन्स) का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। साक्षात्कार वाले पदों के लिए 12246 तथा बिना साक्षात्कार वाले पदों के...

एसएससी सीजीएल 2014 मेन्स में 43486 हुए सफल
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 18 May 2015 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती 2014 की मुख्य परीक्षा (सीजीएल मेन्स) का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। साक्षात्कार वाले पदों के लिए 12246 तथा बिना साक्षात्कार वाले पदों के लिए 30217 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। सांख्यिकी अन्वेषक/कंपाइलर पद के लिए 1023 अभ्यर्थी सफल किए गए हैं। इस प्रकार इन तीनों श्रेणी में कुल 43486 अभ्यर्थियों को सफल किया गया है।

इनका इंटरव्यू और स्किल टेस्ट जून में होगा। इसका कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा। सीजीएल 2014 की मुख्य परीक्षा 11 और 14 अप्रैल 2015 को इलाहाबाद समेत देश के कई शहरों में हुई थी। इंटरव्यू वाले पदों के लिए सफल किए गए 12246 अभ्यर्थियों में 4916 अनारक्षित श्रेणी के हैं जबकि 1734 एससी, 873 एसटी, 4188 ओबीसी, 208 एक्स सर्विस मैन और 327 विकलांग हैं। इसी तरह नान इंटरव्यू पोस्ट के लिए सफल किए 30217 अभ्यर्थियों में 10942 अनारक्षित श्रेणी के हैं जबकि 4353 एससी, 2224 एसटी, 10913 ओबीसी, 1003 एक्स सर्विस मैन और 782 विकलांग हैं। सांख्यिकी अन्वेषक/कंपाइलर के लिए सफल किए गए 1023 अभ्यर्थियों में 154 एससी, 76 एसटी, 368 ओबीसी और 425 अनारक्षित श्रेणी के हैं।

आयोग की ओर से जारी परिणाम में कहा गया है कि इंटरव्यू वाले पदों सांख्यिकी अन्वेषक/कंपाइलर के लिए सफल किए गए अभ्यर्थियों में 501 ऐसे हैं, जो दोनों के लिए सफल किए गए हैं। इसी तरह सांख्यिकी अन्वेषक/कंपालर तथा नान इंटरव्यू पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों में 911 के नाम दोनों ही सूची में शामिल हैं। इंटरव्यू वाले पदों के लिए सफल 1386 ओबीसी, 113 एससी और 36 एसटी अभ्यर्थियों ने अनारक्षित श्रेणी के लिए निर्धारित कट ऑफ अंक प्राप्त किया जबकि नान इंटरव्यू वाले पदों में यह संख्या क्रमश: 4417, 509 और 151 रही। सांख्यिकी अन्वेषक/कंपाइलर पद के लिए सफल 104 ओबीसी, सात एससी और दो एसटी छात्रों ने अनारक्षित श्रेणी के लिए निर्धारित कट ऑफ अंक प्राप्त किया।​

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें