फोटो गैलरी

Hindi Newsनिकायकर्मियों को वादे के बाद भी नहीं मिला हक

निकायकर्मियों को वादे के बाद भी नहीं मिला हक

उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ को लंबी लड़ाई के बाद भी वादे के सिवा आज तक कुछ नहीं मिला है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र का कहना है कि मुख्य सचिव से लेकर विभागीय सचिव के समक्ष...

निकायकर्मियों को वादे के बाद भी नहीं मिला हक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 25 Sep 2016 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ को लंबी लड़ाई के बाद भी वादे के सिवा आज तक कुछ नहीं मिला है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र का कहना है कि मुख्य सचिव से लेकर विभागीय सचिव के समक्ष कई बार मांगों को रखा गया, लेकिन मांगें पूरी नहीं हो सकीं। कई बार वादे के बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया गया।

लिपिक संवर्ग, सेनेटरी सुपरवाइजर, लाइटिंग प्रकाश निरीक्षक, चालक संवर्ग, आशुलिपिक, ड्रेसर, कंप्यूटर आपरेटर, टेक्निकल संवर्ग, वर्क सुपरवाइजर, निकायों के अधीन स्कूल, कॉलेज के शिक्षकों व वहां के कर्मचारियों के वेतन संबंधी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें