फोटो गैलरी

Hindi Newsगुयाना के प्रधानमंत्री ने पत्नी संग किया ताजमहल का दीदार, सैलानी हुए परेशान

गुयाना के प्रधानमंत्री ने पत्नी संग किया ताजमहल का दीदार, सैलानी हुए परेशान

पत्नी के साथ किया ताज का दीदार गुयाना के प्रधानमंत्री मोसेज नागा मोट्टो ने शनिवार को पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान लगभग दो घंटे तक ताज के तीनों गेट बंद कर दिए गए थे। ताज घूमने आ

लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 08 Oct 2016 04:03 PM

पत्नी के साथ किया ताज का दीदार

गुयाना के प्रधानमंत्री मोसेज नागा मोट्टो ने शनिवार को पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान लगभग दो घंटे तक ताज के तीनों गेट बंद कर दिए गए थे। ताज घूमने आने वाले सैकड़ों सैलानियों को परेशानी झेलनी पड़ी। 

गुयाना प्रधानमंत्री सुबह पत्नी के साथ आगरा आए थे। सबसे पहले वे ताजमहल पहुंचे। पत्नी के साथ उन्होंने ताज में सेंटर ट्रैंक के पास डायना सीट पर बैठकर फोटो शूट कराए।

काफी देर तक वे डायना सीट पर बैठकर ताज की खूबसूरती को निहारते रहे। बाद में कई प्वाइंट पर फोटो खिंचवाए। लगभग एक घंटे तक ताज परिसर में रहकर होटल अमर विलास पहुंचे। जहां उन्होंने लंच लिया। 

गुयाना के प्रधानमंत्री ने पत्नी संग किया ताजमहल का दीदार, सैलानी हुए परेशान 1 / 3

गुयाना के प्रधानमंत्री ने पत्नी संग किया ताजमहल का दीदार, सैलानी हुए परेशान

ताज के तीनों गेट बंद होने से भटके सैलानी 

वीआईपी विजिट को लेकर सुबह 10.15 बजे ताज के तीनों गेट बंद कर दिए गए थे। बाहर से आए वाले अधिकांश देशी और विदेशी सैलानियों को इसकी जानकारी नहीं थी।

गुयाना के प्रधानमंत्री ने पत्नी संग किया ताजमहल का दीदार, सैलानी हुए परेशान 2 / 3

गुयाना के प्रधानमंत्री ने पत्नी संग किया ताजमहल का दीदार, सैलानी हुए परेशान

गेट बंद होने से उन्हें प्रवेश नहीं मिला। इस पर सैलानी इधर उधर भटकते रहे। कुछ लोग गेट पर ही इंतजार करने लगे तो सीआईएसएफ ने गेट के आसपास से भी सैलानी हटा दिए। ऐसे में कोई पार्क में बैठा रहा तो किसी ने बाजार घूमकर समय पास किया। कुछ लोग ताज से पहले आगरा फोर्ट सहित अन्य स्मारक की तरफ चले गए।

गुयाना के प्रधानमंत्री ने पत्नी संग किया ताजमहल का दीदार, सैलानी हुए परेशान 3 / 3

गुयाना के प्रधानमंत्री ने पत्नी संग किया ताजमहल का दीदार, सैलानी हुए परेशान