फोटो गैलरी

Hindi Newsसह समन्वयक की मांगों को मिला समर्थन

सह समन्वयक की मांगों को मिला समर्थन

बेसिक शिक्षा विभाग के सह समन्वयकों की मांगों को बेसिक शिक्षा विभाग के सलाहकार प्रकाश राय उर्फ लल्लन राय का समर्थन मिल गया है। राय ने बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव अजय सिंह को पत्र लिख कर सह समन्वयकों के...

सह समन्वयक की मांगों को मिला समर्थन
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 06 Sep 2016 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

बेसिक शिक्षा विभाग के सह समन्वयकों की मांगों को बेसिक शिक्षा विभाग के सलाहकार प्रकाश राय उर्फ लल्लन राय का समर्थन मिल गया है। राय ने बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव अजय सिंह को पत्र लिख कर सह समन्वयकों के पदनाम बदलने की मांग को उचित ठहराया है।

उन्होंने कहा है कि इनका पदनाम सह खण्ड शिक्षा अधिकारी किया जा सकता है क्योंकि इन्हें भी खण्ड के 10 स्कूलों का निरीक्षण हर महीने करना होता है। वहीं उन्होंने कहा है कि इनके अनवरत काम करने से विभाग पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। लगातार छह वर्षों तक काम करने से ये अनुभवी हो जाते हैं लिहाजा इनकी जगह नए चयन को प्राथमिकता नहीं  दी जानी चाहिए। इन्हें वापस शिक्षक कार्य में लगा कर नया चयन नहीं किया जाना चाहिए। सह समन्वयक लगातार यह मांग कर रहे हैं कि उनका इस पद पर चयन स्थायी रूप से हो और छह वर्ष बाद उन्हें स्कूलों में वापस नहीं भेजा जाए।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें