फोटो गैलरी

Hindi Newsधूल भरी आंधी के साथ हुई बारिश, ओले गिरे, विद्युत आपूर्ति ठप

धूल भरी आंधी के साथ हुई बारिश, ओले गिरे, विद्युत आपूर्ति ठप

गुरुवार को पूरे दिन तेज गर्मी और उमस से लोग बिलबिला गए थे। शाम को भी लोग उमस से परेशान रहे। रात में 9:45 बजे तेज आधी शुरू हुई। सड़कों पर लोगों ने जहां-तहां गाडि़यां रोक दी और छांव तलाश कर छिप गए।...

धूल भरी आंधी के साथ हुई बारिश, ओले गिरे, विद्युत आपूर्ति ठप
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 12 May 2016 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को पूरे दिन तेज गर्मी और उमस से लोग बिलबिला गए थे। शाम को भी लोग उमस से परेशान रहे। रात में 9:45 बजे तेज आधी शुरू हुई। सड़कों पर लोगों ने जहां-तहां गाडि़यां रोक दी और छांव तलाश कर छिप गए। तकरीबन आधे घंटे तक तेज आंधी चलती रही। फिर बारिश शुरू हो गई। बिजली की गड़गड़ाहट और चमक के साथ मटर के दाने के बराबर ओले भी पड़ने लगे।

तेज आंधी की वजह से आरटीओ आफिस के सामने पोल झुक गया। बिजली के तार नीचे हो गए। डीएम आवास के सामने पेड़ से डाल टूटकर सड़क पर गिर गई जिससे आवागमन ठप हो गया। बिछिया में पेड़ गिर जाने की वजह से मकान क्षतिग्रस्त हो गया और एक महिला घायल हो गई। आंधी इतनी तेज थी कि लोगों के मकानों की खिड़कियों के शीशे तक टूट गए।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें