फोटो गैलरी

Hindi Newsबिजलीघरों पर धावा बोलकर 70 लाख का माल उड़ाया

बिजलीघरों पर धावा बोलकर 70 लाख का माल उड़ाया

जिले में अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है और बदमाश बेखौफ होकर अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात 15 से अधिक डकैतों ने सरुरपुर और जानी थानाक्षेत्रों के दो बिजली घरों...

बिजलीघरों पर धावा बोलकर 70 लाख का माल उड़ाया
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 31 Jul 2015 10:49 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है और बदमाश बेखौफ होकर अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात 15 से अधिक डकैतों ने सरुरपुर और जानी थानाक्षेत्रों के दो बिजली घरों पर धावा बोलकर वहां से 70 लाख से अधिक का सामान लूट लिया। जानी थाना क्षेत्र में रघुनाथपुर में स्थित बिजली घर पर आधी रात के बाद 15 से अधिक डकैत पहुंचें और उन्होंने वहां पर मौजूद एसएसओ मूलचंद तथा चौकीदार मुनेश के साथ मारपीट कर उन्हें पास में ही स्थित एक बाग में बंधक बना दिया और वहां से आठ मशीनें, बैट्री, तार और अन्य करीब 35 लाख से अधिक का सामान लूटकर ले गये। सरुरपुर थाना क्षेत्र में स्थित करनावल गांव में भी 15 से अधिक डकैतों ने धावा बोला और वहां पर मौजूद एसएसओ शेखर सिंह के साथ मारपीट कर यहां से भी करीब 38 लाख रुपये का सामान लूटकर ले गये। दो बिजली घरों पर पड़ी डकैती की सूचना से पुलिस और पावर कारपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें