फोटो गैलरी

Hindi Newsइंटरलॉकिंग के लिए 13 ट्रेनों का बदला रूट

इंटरलॉकिंग के लिए 13 ट्रेनों का बदला रूट

भदोही, मोढ़ और सुरियावां स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू किया जाना है। 27 से 29 जून तक चलने वाले इस कार्य के लिए 13 ट्रेनों के रूट बदले गये हैं। वहीं रेल प्रशासन ने काशी विश्वनाथ सहित तीन एक्सप्रेस...

इंटरलॉकिंग के लिए 13 ट्रेनों का बदला रूट
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Jun 2016 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

भदोही, मोढ़ और सुरियावां स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू किया जाना है। 27 से 29 जून तक चलने वाले इस कार्य के लिए 13 ट्रेनों के रूट बदले गये हैं। वहीं रेल प्रशासन ने काशी विश्वनाथ सहित तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को देरी से चलाने का निर्णय लिया है। वाराणसी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस को दो दिन के लिए रद कर दिया गया। यह जानकारी मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमिताभ कुमार ने दी। 

बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें 
-पुरी से नई दिल्ली- 27 से 29 जून वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ 
-जनता एक्स. 27 से 29 जून वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ 
-हावड़ा-अमृतसर 27 से 29 जून वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ 
-काशी एक्सप्रेस 27 से 29 जून इलाहाबाद सिटी-ज्ञानपुर रोड-वाराणसी
- काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 27 से 29 जून वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ 
-वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी 27 से 29 जून वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ 
-अमृतसर-हावड़ा 27 से 29 जून लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी
-गोरखपुर दादर 27 से 29 जून वाराणसी-ज्ञानपुर रोड-इलाहाबाद सिटी
-देहरादून-वाराणसी 27 से 29 जून लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी
-दुर्ग-छपरा 27 से 29 जून इलाहाबाद सिटी-ज्ञानपुर रोड-वाराणसी
-छपरा-दुर्ग 27 से 29 जून वाराणसी-ज्ञानपुर रोड-इलाहाबाद
-ग्वालियर-वाराणसी 27 से 29 जून जंघई-जफराबाद-वाराणसी
-अर्चना एक्सप्रेस 27 से 29 जून वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ। 

ये ट्रेनें देरी से चलेंगी
-काशी विश्वनाथ 27 से 29 जून 45 मिनट 
-पंजाब मेल 27 से 29 जून 40 मिनट
-वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी 27 से 29 जून 40 मिनट 
-प्रतापगढ़ पैसेंजर रद

वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि कार्य के दौरान वाराणसी-प्रतापगढ़ पैसेंजर 27 व 28 जून को रद रहेगी। वहीं प्रतापगढ़-वाराणसी 28 व 29 जून को रद रहेगी। इसके अलावा वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर को 28 व 29 जून को प्रतापगढ़-लखनऊ के बीच चलाया जायेगा। वहीं लखनऊ वाराणसी पैसेंजर 27 व 28 जून को लखनऊ-प्रतापगढ़ के बीच चलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें