फोटो गैलरी

Hindi Newsअखिलेश यादव ने जारी किया पार्टी का मैनिफेस्टो, जानें 15 खास बातें

अखिलेश यादव ने जारी किया पार्टी का मैनिफेस्टो, जानें 15 खास बातें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को यूपी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का मैनिफेस्टो जारी कर दिया है। पार्टी मुख्‍यालय में बने मंच से जारी किए गए मैनिफेस्टो क

लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 22 Jan 2017 02:24 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को यूपी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का मैनिफेस्टो जारी कर दिया है। पार्टी मुख्‍यालय में बने मंच से जारी किए गए मैनिफेस्टो के ऐलान के समय अखिलेश, डिंपल यादव समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। हालांकि, इस दौरान मुलायम सिंह और शिवपाल यादव नहीं पहुंचे। 

मैनिफेस्टो की घोषणा करते हुए अखिलेश यादव ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने अच्छे दिन का नारा दिया, तीन साल हो गए, कुछ नहीं मिला। अब यूपी का चुनाव आ रहा है तो हो सकता है बजट में कुछ नई चीजें दे दें। वहीं, 2012 के सपा मैनिफेस्टो पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि उन्होंने 2012 का घोषणा पत्र गंभीरता से लागू किया। यहां बता रहे हैं समाजवादी पार्टी की ओर से जारी किए गए मैनिफेस्टो की 15 खास बातें। पढ़ें:

1- समाजवादी लैपटॉप, कन्या विद्या धन, यूपी-100, सपा पेंशन, लोहिया आवास, 108 एंबुलेंस और एक्सप्रेस वे को आगे भी चलाया जाएगा। 
2- मैनिफेस्टो में गरीब लोगों को मुफ्त गेहूं और चावल दिए जाने की भी घोषणा की गई।
3- अल्पसंख्यकों के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाए जाएंगे। 
4- गरीब किसानों के जानवरों के इलाजों के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी।
5- आने वाले समय में यूपी का कोई जिला ऐसा नहीं होगा, जहां फोरलेन नहीं होगा।
6- प्राइमरी स्कूल में गरीब बच्चों को एक लीटर घी और एक किलो मिल्क पाउडर मिलेगा।
7- मजदूरों को रियायती दर पर मिड-डे मील
8-गरीब महिलाओं को प्रेशर कूकर दिया जाएगा। 
9-वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड ऐज होम बनाने का वादा
10- महिलाओं को रोडवेज बसों में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी।
11- कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल की सुविधा शुरू होगी।
12-आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी में मेट्रो सेवा शुरू होगी।
13-एक करोड़ लोगों को हर महीने एक हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी।
14-समाजवादी स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसके लिए एक करोड़ 40 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
15-समाजवादी किसान कोष बनाया जाएगा।

वीडियो

ये भी पढ़ें: अखिलेश का वादा: 1 करोड़ लोगों को 1 हजार की पेंशन, महिलाओं को कूकर
ये भी पढ़ें: सपा-कांग्रेस में गठबंधन तय, कांग्रेस 105 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव!
यूपी विधानसभा चुनावों से संबंधित खबरें यहां पढ़ें

अखिलेश यादव ने जारी किया पार्टी का मैनिफेस्टो, जानें 15 खास बातें1 / 3

अखिलेश यादव ने जारी किया पार्टी का मैनिफेस्टो, जानें 15 खास बातें

कार्यक्रम में नहीं पहुंचे मुलायम और शिवपाल सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव और शिवपाल नहीं पहुंचे। मुलायम को मनाने के लिए यूपी कैबिनेट मंत्री आजम खां उनके घर पहुंचे लेकिन इसके बावजूद मुलायम कार्यक्रम में नहीं शामिल हुए। 

अखिलेश यादव ने जारी किया पार्टी का मैनिफेस्टो, जानें 15 खास बातें2 / 3

अखिलेश यादव ने जारी किया पार्टी का मैनिफेस्टो, जानें 15 खास बातें

अहमद हसन ने बसपा पर साधा निशाना

कार्यक्रम में बोलते हुए सपा नेता अहमद हसन ने बसपा पर निशाना साधा। उन्होंने मायावती को मौका परस्त बताया। उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़े एनआरएचएम घोटाला हुआ है। यह घोटाला तकरीबन 5000 करोड़ का है। इसके अलावा मायावती सरकार में 75 जिलों में एक भी मुस्लमान कलेक्टर नहीं तैनात नहीं हुआ। अनीस अहमद को मुख्य सचिव् नहीं बनाया गया। अहमद हसन ने बसपा को एंटी मुस्लिम पार्टी भी बताया। 

अखिलेश यादव ने जारी किया पार्टी का मैनिफेस्टो, जानें 15 खास बातें3 / 3

अखिलेश यादव ने जारी किया पार्टी का मैनिफेस्टो, जानें 15 खास बातें

अगला लेख पढ़ें
अगला लेख