फोटो गैलरी

Hindi Newsपढ़िए मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार क्या बोले योगी आदित्यनाथ...

पढ़िए मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार क्या बोले योगी आदित्यनाथ...

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Mar 2017 07:25 AM

यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को आपार सफलता मिली है। सरकार के रूप में बीजेपी का शपथ-ग्रहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है और बीजेपी को भारी समर्थन देने के लिए जनता का आभार जताया है।

उन्होंने कहा कि दीनदयाल जी के सपने को साकार करने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह समर्पित है। राज्य सरकार यूपी के विकास और शांति के रास्ते पर लाने के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी वो कदम उठाएगी। हम बीजेपी के लोक कल्याण पत्र को पूरा करने के लिए कृत्य संकल्प है। विकास और सुशासन के साथ सबका साथ और सबका विकास के लक्ष्य को पूरा करेंगे।

शाह ने मिलाया अखिलेश और मोदी को, मुलायम ने भी पीएम से की बातचीत

योगी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 22 बड़ी बातें 

- यूपी में परिवाद के चलते विकास की राह पर काफी पिछड गया है। यहां भोजन, आवास और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं।

- सरकारी नौकरियो में भ्रष्टाचार ख़त्म होगा। सुशासन लाएंगे।

- सभी मंत्री अपनी संपत्ति का खुलासा करेंगे।

- युवाओं के लिए प्रदेश में ही रोजगार के अवसरों को बढ़ाया जाएगा।

- महिलाओं को रोजगार देने पर फोकस

- सरकार जनता के कल्याण के लिए काम करेगी

- शिक्षा में सुधार के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे.

- उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार काम करेगी।

यूपीः मंत्री देंगे 15 दिन में आय का ब्यौरा, विधायकों की होगी ट्रेनिंग

योगी की कुंडली में चार राजयोग, विकास करेगा यूपी

अगली स्लाइड में पढ़ें योगी ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों के बारे में क्या कहा...

पढ़िए मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार क्या बोले योगी आदित्यनाथ...1 / 2

पढ़िए मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार क्या बोले योगी आदित्यनाथ...

 

- राज्य को विकास और खुशहाली की राह पर लेकर जाएंगे।

- प्रदेश में अधिकतर आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है और यह आबादी खेती पर निर्भर है। खेतीहर मजदूर के विकास पर ध्यान दिया जाएगा।

- महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और सम्मान के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।

- सरकारी नौकरी की भर्ती को पारदर्शी बनाया जाएगा।

- प्रदेश के युवाओं के लिए कौशल विकास का काम करेंगे।

- खेती करने वालों के लिए सुविधाओं को बढ़ाएंगे, कृषि को विकास का आधार बनाएंगे।

- प्रदेश में शिक्षा और युवाओं के लिए रोजगार के लिए काम करेगी सरकार।

- इसके लिए शासन-प्रशासन को संवेदनशील और जवाबदेही बनाएंगे।

- केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास के एजेंडे का अनुसरण करेंगे।

- गरीब दलितों के लिए काम किया जाएगा।

- समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेंगे।

- लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे।

- प्रदेश की जनता को आश्वस्त करना चाहते हैं, यह सरकार प्रदेश को विकास के रास्ते पर लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

- यूपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मभूमि और कर्मभूमि है, हम उनके अंत्योदय के सपने को पूरा करेंगे। 
 

मोहसिन योगी टीम का मुस्लिम चेहरा, राजनाथ के बेटे को नहीं मिली जगह

पढ़िए मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार क्या बोले योगी आदित्यनाथ...2 / 2

पढ़िए मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार क्या बोले योगी आदित्यनाथ...

अगला लेख पढ़ें
अगला लेख