फोटो गैलरी

Hindi Newsफैसला: नेट निरपेक्षता को ट्राई की हरी झंडी

फैसला: नेट निरपेक्षता को ट्राई की हरी झंडी

इंटरनेट निरपेक्षता का समर्थन करते हुए ट्राई ने सोमवार को डाटा शुल्क की अलग-अलग दरें वसूलने पर रोक लगा दी। ट्राई के चेयरमैन रामसेवक शर्मा ने कहा कि जिन्होंने पहले से ऐसे पैकेज ले रखे हैं, वे 6 महीने...

फैसला: नेट निरपेक्षता को ट्राई की हरी झंडी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 09 Feb 2016 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

इंटरनेट निरपेक्षता का समर्थन करते हुए ट्राई ने सोमवार को डाटा शुल्क की अलग-अलग दरें वसूलने पर रोक लगा दी। ट्राई के चेयरमैन रामसेवक शर्मा ने कहा कि जिन्होंने पहले से ऐसे पैकेज ले रखे हैं, वे 6 महीने तक ही प्रभावी रहेंगे।

50 लाख तक जुर्माना : नियम के उल्लंघन पर 50 हजार रुपये प्रतिदिन या अधिकतम 50 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को नए नियमों से बाहर रखा गया है। मसलन, यदि कहीं बाढ़ आती है और कोई कंपनी वहां कुछ वक्त के लिए इंटरनेट फ्री देना चाहती है तो दे सकती है। लेकिन इसकी सूचना 7 दिनों के भीतर ट्राई को देनी होगी।

वहीं, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, हम ट्राई के फैसले का स्वागत करते हैं। एनडीए सरकार की शुरू से ही यह सोच थी कि इंटरनेट निष्पक्ष हो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें