फोटो गैलरी

Hindi Newsजियो की शिकायत पर जुर्माने की सिफारिश

जियो की शिकायत पर जुर्माने की सिफारिश

दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने शुक्रवार को एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन पर कुल 3050 करोड़ का जुर्माना लगाने की सिफारिश की है। यह कदम इन कंपनियों द्वारा रिलायंस जियो को पर्याप्त अंतरसंपर्क मुहैया...

जियो की शिकायत पर जुर्माने की सिफारिश
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Oct 2016 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने शुक्रवार को एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन पर कुल 3050 करोड़ का जुर्माना लगाने की सिफारिश की है। यह कदम इन कंपनियों द्वारा रिलायंस जियो को पर्याप्त अंतरसंपर्क मुहैया नहीं कराने पर उठाया गया है।

ट्राई ने दूरसंचार मंत्रालय को पत्र लिखकर एयरटेल और वोडाफोन के 21 सर्किलों (दोनों के जम्मू-कश्मीर को छोड़कर) और वोडाफोन के 19 सर्किलों ( हिमाचल प्रदेश को छोड़कर) पर 50-50 करोड़ का जुर्माना लगाने की सिफारिश की  है। एयरटेल और वोडाफोन पर 1050-1050 करोड़ और आइडिया पर 950 करोड़ का जुर्माना लगाने को कहा गया है। रिलायंस जियो ने इन तीनों कंपनियों के खिलाफ 14 जुलाई को शिकायत की थी।

जियो को बड़ी राहत: ट्राई ने जियो को आजीवन मुफ्त वॉइस कॉल सेवा को मंजूरी दे दी है। ट्राई ने कहा कि कंपनी का प्लान नियमों के अनुरूप है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें