फोटो गैलरी

Hindi Newsसोमनाथ भारती का 19 दिन बाद समर्पण

सोमनाथ भारती का 19 दिन बाद समर्पण

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने सोमवार रात द्वारका थाने में जाकर समर्पण कर दिया। 19 दिन तक पुलिस से छिपने के बाद रात वह रात करीब 10:15 बजे थाने पहुंचे। हालांकि सुबह सुप्रीम कोर्ट ने...

सोमनाथ भारती का 19 दिन बाद समर्पण
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 29 Sep 2015 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने सोमवार रात द्वारका थाने में जाकर समर्पण कर दिया। 19 दिन तक पुलिस से छिपने के बाद रात वह रात करीब 10:15 बजे थाने पहुंचे। हालांकि सुबह सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें शाम 6:30 बजे तक समर्पण करने का आदेश दिया था।

भारती की पत्नी ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कराया हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू और अमिताव रॉय की पीठ ने कहा कि भारती अग्रिम जमानत याचिका लेकर निचली अदालत गए लेकिन सफलता नहीं मिली।

उच्च न्यायालय गए, वहां भी सफलता नहीं मिली। हम पूछते हैं कि एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर उनका क्या कर्तव्य है। उन्हें समर्पण करना चाहिए था। पीठ ने कहा, पहले वह समर्पण करें, इसके बाद हम विचार करेंगे कि इस मामले को मध्यस्थता केंद्र भेजा जाना चाहिए या नहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें