Hindi Newsnational न्यूज़आज के हिन्दुस्तान सेसियासी दल आरटीआई में क्यों न आएं

सियासी दल आरटीआई में क्यों न आएं

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, चुनाव आयोग, भाजपा और कांग्रेस सहित छह पार्टियों से जवाब मांगा है कि सभी सियासी दलों को सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून  के दायरे क्यों न लाया जाए। कोर्ट ने मंगलवार को सभी...

Admin Tue, 7 July 2015 06:30 PM
share Share

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, चुनाव आयोग, भाजपा और कांग्रेस सहित छह पार्टियों से जवाब मांगा है कि सभी सियासी दलों को सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून  के दायरे क्यों न लाया जाए। कोर्ट ने मंगलवार को सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों सार्वजनिक प्राधिकार घोषित करने की मांग संबंधी याचिका पर जवाब मांगा।

मुख्य न्यायधीश एचएल दत्तू और अरुण कुमार मिश्रा और अमिताव राय की पीठ ने सभी को नोटिस जारी किया। एक एनजीओ एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने सर्वोच्च अदालत से मांग की है कि राजनीतिक दलों से कहा जाए कि वे सभी चंदों के बारे में सूचना दें जिसमें 20 हजार रुपये से कम भी शामिल हो।

एडीआर की ओर से पेश हुए वकील प्रशांत भूषण ने दलील दी कि राजनीतिक दल सार्वजनिक प्राधिकार हैं और ऐसे में वे आरटीआई कानून के प्रति उत्तरदायी हैं। केंद्रीय सूचना आयोग ने अपने विस्तृत आदेश में कहा था कि राजनीतिक दल सार्वजनिक प्राधिकार हैं और ऐसे में उन्हें सूचना के अधिकार के कानून तहत सूचना देनी चाहिए। भूषण ने कहा, राजनीतिक दलों को चंदे पर आयकर नहीं देना पड़ता। इसके अलावा 20 हजार रुपये से कम के चंदे का कानून के तहत खुलासा भी नहीं करना पड़ता। ये दल विधायिका और विधि निर्माण प्रक्रिया पर भी नियंत्रण करते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें