फोटो गैलरी

Hindi Newsकूड़े पर सियासत : ‘आप’ और भाजपा नेताओं ने थामी झाड़ू

कूड़े पर सियासत : ‘आप’ और भाजपा नेताओं ने थामी झाड़ू

दिल्ली की सड़कों पर फैले कूड़े पर सियासत शुरू हो गई है। सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म होने के एक दिन बाद शनिवार को ‘आप’ और भाजपा नेताओं ने हाथों में झाड़ू लेकर राजधानी के कई इलाकों की सफाई...

कूड़े पर सियासत : ‘आप’ और भाजपा नेताओं ने थामी झाड़ू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 14 Jun 2015 01:03 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली की सड़कों पर फैले कूड़े पर सियासत शुरू हो गई है। सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म होने के एक दिन बाद शनिवार को ‘आप’ और भाजपा नेताओं ने हाथों में झाड़ू लेकर राजधानी के कई इलाकों की सफाई की।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप नेता संजय सिंह, आशुतोष और दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय समर्थकों के साथ नगर के विभिन्न हिस्सों में सफाई के लिए निकले। मनीष ने पटपड़गंज और सतीश उपाध्याय ने पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम क्षेत्र में झाड़ू लगाई।

कृष्णानगर में सफाई करने पहुंचे विधायक एसके बग्गा व उनके समर्थकों  को स्थानीय लोगों ने सफाई करने से रोक दिया। उन्होंने कहा, जब पैसा जारी कर दिया गया है तो अब वे यहां क्यों आए हैं।

इससे पहले शुक्रवार को करीब 15 हजार सफाईकर्मियों ने 12 दिनों से जारी हड़ताल उस समय समाप्त कर दी जब एलजी ने उनके वेतन के लिए 493 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा कर दी।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें