फोटो गैलरी

Hindi Newsजियो सेवा 31 मार्च तक मुफ्त, घर पहुंचेगा सिम

जियो सेवा 31 मार्च तक मुफ्त, घर पहुंचेगा सिम

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने गुरुवार को रिलायंस जियो की सभी सेवाएं 31 मार्च तक नि:शुल्क करने की घोषणा की। पहले ये सेवाएं सभी उपभोक्ताओं के लिए इस साल 31 दिसंबर तक नि:शुल्क थीं। इसके...

जियो सेवा 31 मार्च तक मुफ्त, घर पहुंचेगा सिम
एजेंसीFri, 02 Dec 2016 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने गुरुवार को रिलायंस जियो की सभी सेवाएं 31 मार्च तक नि:शुल्क करने की घोषणा की। पहले ये सेवाएं सभी उपभोक्ताओं के लिए इस साल 31 दिसंबर तक नि:शुल्क थीं। इसके साथ ही कंपनी ने रिलायंस जियो सिम घर पहुंचाने की एक योजना की घोषणा की है।

अंबानी ने ‘जियो हैप्पी न्यू ईयर’ ऑफर की घोषणा करते हुए कहा कि मौजूदा व नए ग्राहकों के लिए जियो की डाटा, वायस, वीडियो तथा एप सेवाएं 31 मार्च तक नि:शुल्क होंगी।

एक जीबी डाटा हाईस्पीड में मिलेगा: कंपनी ने नि:शुल्क योजनाओं में हाईस्पीड डाटा की सीमा रोजाना एक जीबी तय कर दी है। इसके बाद भी नि:शुल्क डाटा मिलेगा, लेकिन इसकी स्पीड 128 केबीपीएस रह जाएगी। कंपनी ने बताया कि एक जीबी से ज्यादा हाईस्पीड डाटा लेने के लिए उपभोक्ताओं को रिचार्ज कराना होगा।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें