फोटो गैलरी

Hindi Newsनर्सरी दाखिले में चार साल उम्र की सीमा नहीं

नर्सरी दाखिले में चार साल उम्र की सीमा नहीं

चार साल से अधिक उम्र के बच्चे को भी अब प्री-नर्सरी व नर्सरी में दाखिला मिल सकता है। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के 18 दिसंबर को जारी की गई अधिसूचना पर रोक लगा दी। इसके तहत सरकार ने 4 चार साल...

नर्सरी दाखिले में चार साल उम्र की सीमा नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 05 Feb 2016 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

चार साल से अधिक उम्र के बच्चे को भी अब प्री-नर्सरी व नर्सरी में दाखिला मिल सकता है। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के 18 दिसंबर को जारी की गई अधिसूचना पर रोक लगा दी। इसके तहत सरकार ने 4 चार साल तक के बच्चों को ही नर्सरी में दाखिला देने के दिशानिर्देश जारी किए थे। दो दिन के अंदर सरकार को हाईकोर्ट से दूसरा बड़ा झटका लगा है।

अगली सुनवाई 18 अप्रैल को: हाईकोर्ट के आदेशानुसार अभिभावक 4 साल से अधिक उम्र के बच्चों के दाखिले के लिए स्कूलों में आवेदन कर सकते हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी।

कोर्ट ने कहा कि अगर सरकार के निर्णय को लागू किया जाता है तो यह बच्चों के शिक्षा एवं दाखिला संबंधी अधिकारों में कटौती करने के समान होगा।


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें