फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली भाग्यशाली कि पुलिस राज्य के अधीन नहीं: बस्सी

दिल्ली भाग्यशाली कि पुलिस राज्य के अधीन नहीं: बस्सी

दिल्लीवासी खुशकिस्मत है कि यहां राज्य के अंतर्गत पुलिस नहीं आती है। अगर पुलिस दिल्ली सरकार के मातहत होती तो उस पर घरेलू दबाव होता। यह बात दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने सोमवार को कही। बस्सी ने...

दिल्ली भाग्यशाली कि पुलिस राज्य के अधीन नहीं: बस्सी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 05 Jan 2016 12:19 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्लीवासी खुशकिस्मत है कि यहां राज्य के अंतर्गत पुलिस नहीं आती है। अगर पुलिस दिल्ली सरकार के मातहत होती तो उस पर घरेलू दबाव होता। यह बात दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने सोमवार को कही।

बस्सी ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री का दिल्ली में कोई हित नहीं होता लेकिन मुख्यमंत्री के स्थानीय हित जरूर होते हैं। इसी कारण अच्छा है कि दिल्ली पुलिस राजनीतक दबाव में नहीं आती, जबकि बाकी जगहों पर ऐसा मुमकिन है। पुलिस पर नियंत्रण को लेकर केंद्र तथा राज्य सरकार के बीच विवाद चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस घड़ियाली आंसू नहीं रोती। वह काम करने में यकीन करती है।
(वि.सं)

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें