बुरे दिन बीत गए: मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सरकार का एक साल पूरा होने की पूर्व संध्या पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के गांव नगला चंद्रभान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने कहा, 'एक साल में बुरे दिन बीत गए। सभी...

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सरकार का एक साल पूरा होने की पूर्व संध्या पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के गांव नगला चंद्रभान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने कहा, 'एक साल में बुरे दिन बीत गए। सभी लोगों के अच्छे दिन आए लेकिन मैंने देश को लूटने वालों के अच्छे दिन आने की गारंटी नहीं ली थी। जिनके बुरे दिन आए हैं, वही चिल्ला रहे हैं, उनके तो अभी और बुरे दिन आएंगे। मैं अब प्रधान संतरी हूं, देश की संपत्ति को लुटने नहीं दूंगा।'
यूपीए सरकार पर निशाना: मोदी ने कहा, 'यूपीए सरकार में हर रोज भ्रष्टाचार सामने आता था, हर दिन घोटाले उजागर होते थे। तब देश के लिए बुरे दिन थे। एक साल और नई सरकार न चुनी होती तो देश का क्या हाल होता। पहले रिमोट कंट्रोल से सरकार चलती थी। एक साल में भाई-भतीजावाद की राजनीति खत्म हो गई। जनता बताए कि बुरे दिन गए कि नहीं।'
पूरे सौ पैसे गरीबों तक पहुंचेंगे: मोदी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी के उस वक्तव्य का जिक्र किया जिसमें कहा गया था कि एक रुपये में 85 पैसे लूट लिए जाते हैं। मोदी बोले, 'हमने तय किया है कि 100 में से 100 पैसे लोगों तक जाएं और कोई दलाल एक पैसा भी न लूट पाए।'
उपलब्धियां गिनाईं: मोदी ने सरकार के एक साल की उपलब्धियां गिनाते हुए जनधन, आधार, खाते में सीधे सब्सिडी, बैंक अकाउंट खोलना, कालेधन पर रोक व जीवन रक्षा बीमा जैसी तमाम योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, हमने महंगाई कम करने में भी सफलता पाई है। मोदी ने अपील की कि लोग स्वच्छ भारत अभियान व शौचालय निर्माण में सरकार की मदद करें।
365 घंटे भी कम पड़ेंगे: प्रधानमंत्री ने 58 मिनट के भाषण के दौरान कहा, 'सरकार के 365 दिन के काम को गिनाने में 365 घंटे भी कम पड़ेंगे। मेरी सरकार ने हर दिन, हर पल काम किया है। हर घंटे एक नया फैसला लिया है। मेरे काम में कोई कमी रह गई हो तो बताइए।'
भूमि अधिग्रहण बिल का जिक्र नहीं: मोदी ने विवादास्पद भूमि अधिग्रहण बिल का कोई उल्लेख नहीं किया और एक रैंक, एक पेंशन के बारे में भी कुछ नहीं बोले।
गठबंधन विकास में रोड़ा नहीं: शाह
नई दिल्ली
अपने सहयोगी दलों को सीधी चेतावनी देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार गठबंधन की मजबूरियों को विकास के एजेंडे पर हावी नहीं होने देगी। 'हिन्दुस्तान' के राजनीतिक संपादक निर्मल पाठक को दिए विशेष साक्षात्कार में शाह ने दावा किया कि पिछले एक वर्ष में मोदी सरकार भ्रष्टाचार समाप्त करने, गरीबी उन्मूलन के लिए दीर्घकालिक रणनीति बनाने और महंगाई पर नकेल कसने में सफल रही है। बिहार चुनावों में जीत का दावा करते हुए शाह ने कहा कि वहां भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और इसमें कोई संशय नहीं है।
