फोटो गैलरी

Hindi Newsगरीबों के हक का पैसा कहीं और खर्च हो रहा

गरीबों के हक का पैसा कहीं और खर्च हो रहा

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इस बात पर हैरानी जताई कि देश के सर्वाधिक गरीबों को मिलने वाला पैसा उन्हें नहीं मिल रहा है। यह कहीं और खर्च हो रहा है।  अदालत ने कहा, इस बात का कोई रिकॉर्ड नहीं है...

गरीबों के हक का पैसा कहीं और खर्च हो रहा
एजेंसीThu, 13 Apr 2017 01:41 AM
ऐप पर पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इस बात पर हैरानी जताई कि देश के सर्वाधिक गरीबों को मिलने वाला पैसा उन्हें नहीं मिल रहा है। यह कहीं और खर्च हो रहा है। 

अदालत ने कहा, इस बात का कोई रिकॉर्ड नहीं है कि देशभर में निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के कल्याण के लिए आवंटित राशिका कहां इस्तेमाल हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) को दो सप्ताह के भीतर लेखा रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। 

न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल मनिंदर सिंह से कहा, इन 26,000 करोड़ रुपये में से 5000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। हम नहीं जानते कि यह धन कहां खर्च किया गया है। आपको इस बात को सुनिश्चित करना है कि इसे चाय या भोजन पर खर्च नहीं किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें