फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली में गुटखा-तंबाकू पर एक साल की पाबंदी

दिल्ली में गुटखा-तंबाकू पर एक साल की पाबंदी

गुटखा, पान मसाला, तंबाकू, खैनी जैसे उत्पादों की बिक्री, भंडारण और बनाने पर एक साल के लिए रोक लगा दी गई है। दिल्ली सरकार ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है।  इन उत्पादों को स्वास्थ्य के लिए...

दिल्ली में गुटखा-तंबाकू पर एक साल की पाबंदी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 15 Apr 2016 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

गुटखा, पान मसाला, तंबाकू, खैनी जैसे उत्पादों की बिक्री, भंडारण और बनाने पर एक साल के लिए रोक लगा दी गई है। दिल्ली सरकार ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। 

इन उत्पादों को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानते हुए खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने आदेश जारी किए हैं। यह आदेश खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 की धारा 3 के तहत जारी किए गए हैं। केंद्र सरकार पहले ही तंबाकू व निकोटीन वाले उत्पादों पर रोक लगा चुकी है। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली सरकार ने पान मसाला का विज्ञापन कर रहे अभिनेताओं को चिट्ठी भी लिखी थी।

खत के जरिये सरकार ने कहा था कि इन विज्ञापनों से बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता है। इसलिए यह जरूरी है कि ऐसे विज्ञापनों को अभिनेता नहीं करें। जिन अभिनेताओं को यह पत्र भेजा गया था उनमें शाहरुख खान, अजय देवगन, सैफ अली खान, अरबाज खान, गोविंदा और सनी लियोनी शामिल हैं।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें