फोटो गैलरी

Hindi Newsमालगाड़ी पर लदकर दिल्ली से पार हुए ट्रक

मालगाड़ी पर लदकर दिल्ली से पार हुए ट्रक

दिल्ली को ट्रकों के जाम व प्रदूषण से छुटकारा दिलाने के लिए रेलवे ने गुरुवार को रो-रो सेवा (रोल ऑन-रोल ऑफ) शुरू की। इसके जरिए 30 ट्रकों को ट्रेन में लादकर गुरुग्राम के गढ़ीहर सुरु से यूपी के मुरादनगर...

मालगाड़ी पर लदकर दिल्ली से पार हुए ट्रक
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 03 Mar 2017 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली को ट्रकों के जाम व प्रदूषण से छुटकारा दिलाने के लिए रेलवे ने गुरुवार को रो-रो सेवा (रोल ऑन-रोल ऑफ) शुरू की। इसके जरिए 30 ट्रकों को ट्रेन में लादकर गुरुग्राम के गढ़ीहर सुरु से यूपी के मुरादनगर तक भेजा गया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस सेवा की शुरुआत की। 70 किलोमीटर की इस दूरी को तय करने में ढाई घंटे लगे जबकि सड़क मार्ग से करीब छह घंटे लग जाते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें