फोटो गैलरी

Hindi Newsराजधानी-शताब्दी का किराया 30% बढ़ा, सुविधाएं घटीं

राजधानी-शताब्दी का किराया 30% बढ़ा, सुविधाएं घटीं

30 फीसदी अधिक किराया चुकाने के बाद भी न तो समय पर चल पाती हैं न ही समय पर यात्रियों को पहुंचा पातीं हैं। जी हां, यह हाल है भारतीय रेल की विशिष्ट ट्रेनों का। राजधानी हो या शताब्दी, दूरंतो हो या सुविधा...

राजधानी-शताब्दी का किराया 30% बढ़ा, सुविधाएं घटीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 13 May 2016 12:29 AM
ऐप पर पढ़ें

30 फीसदी अधिक किराया चुकाने के बाद भी न तो समय पर चल पाती हैं न ही समय पर यात्रियों को पहुंचा पातीं हैं। जी हां, यह हाल है भारतीय रेल की विशिष्ट ट्रेनों का। राजधानी हो या शताब्दी, दूरंतो हो या सुविधा ट्रेन, रेलवे में 90 फीसदी शिकायतें इन्हीं ट्रेनों की आ रही हैं।

आलम यह है कि ट्रेनों में साफ-सफाई और खाने-पीने से संबंधित शिकायतों का अंबार लगा हुआ है। विशिष्ट ट्रेनों को दिल्ली से ही 40 मिनट से तीन घंटे की देरी से चलाया जा रहा है। खास बात यह है कि राजधानी जैसी ट्रेन के लिए यात्री जितना किराया चुका रहे हैं, उससे कम पैसे में विमान से भी सफर किया जा सकता है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें