फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत ने चीन से आतंकी मसूद का बदला चुकाया

भारत ने चीन से आतंकी मसूद का बदला चुकाया

चीन के मशहूर उइगर नेता को भारत का वीजा मिलने पर बीजिंग ने कड़ी आपत्ति जताई है। ऐसा माना जा रहा है कि भारत ने यह दांव आतंकी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंधित करवाने में चीन के रोड़ा अटकाने के...

भारत ने चीन से आतंकी मसूद का बदला चुकाया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 23 Apr 2016 12:22 AM
ऐप पर पढ़ें

चीन के मशहूर उइगर नेता को भारत का वीजा मिलने पर बीजिंग ने कड़ी आपत्ति जताई है। ऐसा माना जा रहा है कि भारत ने यह दांव आतंकी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंधित करवाने में चीन के रोड़ा अटकाने के बदले में खेला है।

बीजिंग ने आतंकी बताया: चीन ने भारत के इस कदम पर चिंता जताते हुए कहा है कि ईसा एक आतंकवादी है और उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी है। इसलिए सभी देशों की जिम्मेदारी बनती है कि उसे कानून के हवाले किया जाए। ‘वर्ल्ड उइगर कांग्रेस’ (डब्ल्यूयूसी) के नेता डोलकुन ईसा जर्मनी में रहते हैं। चीन का आरोप है कि मुस्लिम बहुल शिनजियांग क्षेत्र में आतंकवादी घटनाओं के पीछे ईसा और उसके साथियों का हाथ है। चीन ने यूएन में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने के भारत के प्रस्ताव पर वीटो कर दिया था।

धर्मशाला आएंगे: ईसा अगले हफ्ते धर्मशाला में आयोजित होने वाली लोकतंत्र समर्थक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें