फोटो गैलरी

Hindi Newsदेशभर में 20 कैंसर संस्थान खुलेंगे

देशभर में 20 कैंसर संस्थान खुलेंगे

कैंसर पीड़ितों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए देशभर में 20 नए कैंसर संस्थान स्थापित किए जाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गुरवार को सिर और गले के कैंसर पर आयोजित चार...

देशभर में 20 कैंसर संस्थान खुलेंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 14 Oct 2016 01:04 AM
ऐप पर पढ़ें

कैंसर पीड़ितों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए देशभर में 20 नए कैंसर संस्थान स्थापित किए जाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गुरवार को सिर और गले के कैंसर पर आयोजित चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कही।

नड्डा ने कैंसर रोगियों की देश में बढ़ती संख्या का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार उनके उपचार के लिए हरसंभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में यह तय किया गया है कि हर राज्य में कम से कम एक कैंसर संस्थान हो। ऐसे प्रत्येक संस्थान पर 150 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा सरकार की 50 टर्शरी कैंसर केंद्र खोलने की योजना भी है। ऐसे प्रत्येक केंद्र पर 40 से 50 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें